Breaking

सोमवार, 12 अगस्त 2024

बिहार : कब्रिस्तान के पास हथियारों के साथ पकड़े गए, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में किया गिरफ्तार


 
बिहार के गया जिले की पुलिस को अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चातर घाट कब्रिस्तान के पास अवैध हथियारों की डील हो रही है। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया और एक घर में छापेमारी की, जहां देशी पिस्टल और बंदूकें बनाई जा रही थीं। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया और कई बने हुए और कुछ अधबने हथियारों के साथ-साथ उनके पार्ट्स भी बरामद किए। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।चाकंद थाना पुलिस की इस बड़ी उपलब्धि पर एसएसपी अनवर जावेद अंसारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान के पास अवैध हथियारों की डील हो रही है। इस पर एसएसपी ने एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया। टीम जब चातर घाट कब्रिस्तान के पास पहुंची, तो वहां कुछ लोग भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें घेर कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मो. अरमान, मो. गोल्डेन और विपिन विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये तीनों मिलकर अबगिल्ला इलाके में एक छोटी गन फैक्ट्री चला रहे थे, जहां गाड़ी के स्टेयरिंग और अन्य सामानों से देशी कट्टा और बंदूक असेंबल कर बेचते थे।पुलिस ने इस फैक्ट्री में छापा मारकर एक देशी कट्टा, एक अधबना देशी कट्टा, ग्रैंडर मशीन, हैंड वाइस मशीन, सात रेती, विभिन्न साइज के सोलह स्प्रिंग, पिस्टल के ट्रिगर, रिंग, सड़सी, ग्राइंडर ब्लेड, लोहा की पत्तियां, बैरल गेज और सलाई रिंच बरामद किए। इसके अलावा, आरोपी अरमान की निशानदेही पर चातर घाट से एक सिंगल बैरल देशी बंदूक, 66 पीस 12 बोर कारतूस और 190 पीस 315 बोर की गोलियां भी बरामद की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments