Breaking

गुरुवार, 15 अगस्त 2024

लखीमपुर में धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

15 अगस्त 2024, दैनिक जनजागरण न्यूज। लखीमपुर के सभी सरकारी एवम् गैरसरकारी संस्थानों, संगठनों में 78 स्वाधीनता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहां के प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण के बाद भारतीय विभूतियों के व्यक्तित्व एवम् कृतित्व को याद किया गया। भारत के अमर बलिदानियों को श्रद्धा नमन के साथ उनकी शौर्य गाथा भी सुनाई गई। कई जगह राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सुरमई बाल प्रस्तुतियों ने लोगो को मंत्रमुग्ध करते हुए कार्यक्रम स्थलों को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया तो कहीं कहीं देशभक्ति के गानों पर थिरकते बाल कदमों ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। आइए देखते हैं दैनिक जनजागरण न्यूज ग्रुप द्वारा कवर किए गए इनमे से कुछ कार्यक्रमों की रपट :

 🔘 तक्षशिला गुरुकुल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस...!

तक्षशिला गुरुकुल में दिनांक 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तक्षशिला गुरुकुल के छात्रों, आचार्यों के साथ तक्षशिला गुरुकुल से जुड़े हुए सहयोगी एवं समाजसेवी उपस्थित हुए। तक्षशिला परियोजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट राहुल तिवारी ने ध्वजारोहण किया कार्यक्रम में राकेश सिंह, कुलदीप शर्मा, कुश सनातन,अमन श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव,अनुराग सक्सैना, डा विजय यादव, डॉ रविंद्र शर्मा, रूपा शर्मा और बबीता सक्सेना ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई। राष्ट्रगान के बाद बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया गया एवम् बच्चों को मिठाई और उपहार भी वितरित किए। राष्ट्रीयता से ओतप्रोत बच्चों की सुरमई प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
ज्ञात हो कि हिंगलाज मानव सेवा संस्थान जो कि एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है, की तक्षशिला परियोजना के अंर्तगत संचालित किए जाने वाले तक्षशिला गुरुकुल में समाज के सभी वर्गों के योग्य छात्रों को निःशुल्क आधुनिक आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा गुरुकुल छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की पूर्व-तैयारी करवाता है एवं उनकी आत्मिक एवं आध्यात्मिक चेतना के उन्नयन व विकास के लिए योग एवं वैदिक शिक्षा पर आधारित विभिन्न पाठ्यक्रम एवं सत्र भी संचालित करता है। हिंगलाज मानव सेवा संस्थान के द्वारा संचालित की जा रही इस तक्षशिला परियोजना के अंतर्गत अगले सत्र में 4 वर्ष से लेकर 7 वर्ष तक की आयु के बालक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे बालक जिनके माता अथवा पिता में से कोई एक अथवा दोनों नहीं हैं अथवा जो आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों से संबंध रखते हैं, तक्षशिला गुरुकुल उन्हें अपने यहां प्राथमिकता से प्रवेश प्रदान करता है।

🔘 पं दीनदयाल उपाध्याय SVM इंटर कॉलेज CBSE में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 

🔘 राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सुरमयी प्रस्तुतियों एवम् थिरकते कदमों ने किया मंत्रमुग्ध

15 अगस्त 2024, दैनिक जनजागरण न्यूज। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर खीरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि युवराजदत्त महाविद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ0 नीलम त्रिवेदी, विशिष्ट अतिथि नगर के प्रमुख व्यवसायी अरुण गुप्ता रहे। 
 समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती व माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया तदुपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया, विद्यालय के भैया बहनों ने सभी को तिलक बैच लगाकर स्वागत किया। इसी क्रम में विद्यालय में हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस पावन पर्व पर विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा नृत्य भाषण व गायन के द्वारा अपनी  प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्राइमरी के भैया बहनों का सामूहिक नृत्य रहा। बहन वैष्णवी के देशभक्ति गीत ने समारोह में उपस्थितजनों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया। आचार्य अभिषेक मिश्रा द्वारा वीर रस से सराबोर कविता सुनकर सभी भैया बहन देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गये।
🔘 मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य से विद्यार्थियों में भरा राष्ट्रभक्ति का जोश
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ0 नीलम त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा की पंद्रह अगस्त के दिन, देश-विदेश में सभी भारतीय, ध्वजारोहण समारोहों में भाग लेते हैं, देशभक्ति के गीत गाते हैं और मिठाइयां बांटते हैं। बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। जब हम बच्चों को अपने महान राष्ट्र तथा भारतीय होने के गौरव के बारे में बातें करते हुए सुनते हैं तो उनके उद्गारों में हमें महान स्वतंत्रता सेनानियों की भावनाओं की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। हमें यह अनुभव होता है कि हम उस परंपरा का हिस्सा हैं जो स्वाधीनता सेनानियों के सपनों और उन भावी पीढ़ियों की आकांक्षाओं को एक कड़ी में पिरोती है जो आने वाले वर्षों में अपने राष्ट्र को अपना सम्पूर्ण गौरव पुनः प्राप्त करते हुए देखेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने  कहा की मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि हमें अपने देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें अपने देश को और भी मजबूत बनाने के लिए काम करना होगा। हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करना होगा।
अंत में प्रधानाचार्य जी ने वंदना सभा में उपस्थित सभी अतिथियों,भैया बहनों व आचार्य परिवार को ७८वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आलोक अवस्थी ने वन्दना  सभा में उपस्थित सभी भैया बहनों आचार्य परिवार व मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।


🔘 योग साधना केन्द्र श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला गढ़ी रोड पर धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस महोत्सव 

     आज दिनाँक 15/08/2024 दिन गुरुवार कों भारतीय योग संस्थान द्वारा संचालित नि: शुल्क नियमित योग साधना केंद्र श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला , चित्रगुप्तपुरम, गढ़ी रोड,लखीमपुर में  प़ात:5=00 बजे  स्वास्थ्य लाभ अर्जन हेतु साधक / साधिकाये  उपस्थिति हुए।
          आज की योग साधना साधक संजीव गुप्ता एवं राजीव मिश्रा एड. द्वारा  संपन्न कराई गयीं ।
      साधनोपरान्त  संस्थान से  प्राप्त निर्देशानुसार भारत माता की आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह केन्द्र प्रमुख राजेश श्रीवास्तव एड. की अध्यक्षता मे अत्यन्त हर्षौल्लास व धूमधाम  से  ध्वजारोहण कर किया गया।
 केन्द्र की महिला साधिका लक्ष्मी जायसवाल ने देशभक्ति से सराबोर गीत गाकर सभी कों मंत्रमुग्ध कर दिया  और उसके बाद महिला साधकों अर्चना गुप्ता , लक्ष्मी जायसवाल,मंजू श्रीवास्तव , सविता गुप्ता , चांदनी जायसवाल, सुमन पाण्डे व अंशिका गुप्ता ने सामूहिक देशभक्ति से परिपूर्ण गीत गाकर सभी कों  ओज व उत्साह से भरते हुए देश के वीर , शहीद भारत माता के सच्चे सपूतों कों नमन किया। 
      केन्द्र के साधक रामेश्वर दयाल शर्मा , राधेश्याम श्रीवास्तव , एस. बी.प्रजापति ,राजीव मिश्रा, अर्चना गुप्ता व सुमन पाण्डे आदि ने अपने अपने विचार रखें।
    इस अवसर पर सह केन्द्र प्रमुख मुकेश सक्सेना , विपिन भारद्वाज , प्रेम सागर गिरी , राम नरेश गुप्ता , सतेन्द्र गुप्ता , पंकज जायसवाल , कुमुद सिंह आदि सहित साधक उपस्थित रहॆ।  भारत माता की जय , वंदे मातरम  व 15 अगस्त - अमर रहॆ के नारों से केन्द्र गुंजायमान हो गया। अंत मे केन्द्र प्रमुख एड. राजेश श्रीवास्तव ने सभी कों बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ सम्पन्न हुआ। 

🔘 संस्कृति सप्ताह 2024 का चतुर्थ दिवस राष्ट्र भक्ति को समर्पित रहा...

भारत विकास परिषद के नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा, लखीमपुर खीरी द्वारा संस्कृति सप्ताह 2024 के अन्तर्गत चतुर्थ दिवस स्वतंत्रता दिवस समारोह को समर्पित रहा। 15अगस्त 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ज्ञान दायिनी शिशु विद्यालय, जोड़ी बंगला, लखीमपुर में ध्वजारोहण के उपरांत स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। देशभक्ति के रंगों से सजे विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये। संस्कृति शाखा द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया व उपहार दिये गये। बच्चों की बहुरंगी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया व राष्ट्र प्रेम की अविरल धारा में सभी सराबोर हुये। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के विषय में भी जानकारी दी। इस अवसर पर शाखाध्यक्ष श्री सिंह के अतिरिक्त शाखा के संरक्षक एडवोकेट भानुप्रताप सिंह, संयुक्त सचिव शिशिर अवस्थी, माला शास्त्री, नीलम गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, विद्यालय प्रबन्धक आचार्य संजय मिश्रा, रजनी मिश्रा, कार्यक्रम संचालक पं०विपिन कुमार, बृजेश मिश्रा, शिव कुमार मिश्रा, बृजेश पांडेय सहित विद्यालय का शिक्षक समुदाय, छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

🔘 सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 

🔘 छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से घोला राष्ट्रभक्ति का रंग

15 अगस्त 2024, लखीमपुर ( दैनिक जनजागरण न्यूज)। आज दिनांक 15 अगस्त 2024, दिन गुरुवार को प्रातः 08:00 बजे सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज विद्यालय में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा० पलक महेन्द्रा द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ। दीप प्रज्ज्वलन व भारत माता पूजन के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ। 
विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने आए हुए अतिथियो का परिचय कराया। विद्यालय प्रबन्धक चन्द्र भूषण साहनी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। छात्राओं द्वारा मनमोहक एवं देशभक्ति से परिपूर्ण गीत एवं नृत्य कार्यक्रम जलियाँवाला बाग हत्याकांण्ड की सजीव झांकी एवं पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया गया। बहिन मेधावी दीक्षित, बहिन अपूर्वा सिंह एवं बहिन अंजली अवस्थी ने अपनी ओजस्वी वाणी में स्वतंत्रता की महत्ता एवं स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु किये गये संघर्ष पर प्रकाश डाला। बहिन हीरा इस्लाम और प्रियंका वर्मा ने सुन्दर गीतों द्वारा सभी का मन मोह लिया। आज ही के दिन अखण्ड भारत के स्वप्नदृष्टा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी योगिराज श्रद्धेय अरविन्द घोष के जन्मदिवस पर उन्हे स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
मुख्य अतिथि डा० पलक महेन्द्रा ने अपने उ‌द्बोधन में छात्राओं से कहा कि स्वतंत्रता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले महान शहीद वंदनीय हैं। उनकी शहादत के बिना यह आजादी सम्भव न थी। छात्राओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि "बिना लक्ष्य निर्धारित किए हुए सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं इसलिए सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उसके पश्चात् ही आप जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में वांक्षित सफलता प्राप्त कर सकते हैं एवं पूर्ण लगन एवं निष्ठा से देश सेवा को तत्पर हो सकते हैं।  विद्यालय प्रबन्ध समिति की सदस्य  नूतन गुप्ता ने कविता के माध्यम से स्वतन्त्रता दिवस पर अपने भाव व्यक्त किए। विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष  रश्मि बाजपेई ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी और आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के आचार्य विजय कुमार शुक्ल एवं आचार्या रिंकी अवस्थी ने किया। कार्यक्रम को सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन मेहरोत्रा, मंत्री जितेन्द्र साहनी, सदस्य रामलाल, नीरज सिंह एवं पं.दीन दयाल उपा.स.वि.मं.इ.का. (CBSE) के प्रबन्धक रवि भूषण साहनी, विद्यालय प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष तुषार गर्ग, सदस्य ममता अग्रवाल, विमल अग्रवाल, सी.ए. अमित गुप्ता, छात्राओं एवं अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति से सफल बनाया।

🔘 जेसीआई लखीमपुर ने धूमधाम से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस-
लखीमपुर, 15अगस्त 
अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संगठन जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्यतापूर्वक गत वर्षों की भांति प्राथमिक विद्यालय, नौरंगाबाद के बच्चों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष  ने विद्यालय स्टाफ के साथ ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के वरिष्ठ सदस्य पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह ने किया, उन्होंने राष्ट्र को नमन करते हुये स्वतंत्रता संग्राम के नायकों का स्मरण किया व उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संस्था के दिलीप बरनवाल, ऋतिक साहू ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जेसीआई संगठन के अध्यक्ष कुमार उत्कर्ष, मीडिया प्रभारी आर्येन्द्र पाल सिंह, सचिव ऋतिक साहू, कुलदीप गुप्ता, तुषार गर्ग, रजत शेखर, अनिमेष गुप्ता, शुभम् टण्डन, असद हुसैन, दिलीप बरनवाल, अर्चित महेन्द्र, सुमित शर्मा, उज्जवल आदि सदस्यों के साथ केनरा बैंक के सीनियर मैनेजर रवि गुप्ता, मंजीत कुमार, सुमालिका बाजपेई, डेविड कुमार, अजीत मिश्रा व संजीव आनन्द के अलावा प्राथमिक विद्यालय, नौरंगाबाद से शिक्षिका कायनात, सुनीता कुमारी, उमा अवस्थी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। देशभक्ति से सराबोर गीतों की ध्वनियां माहौल को राष्ट्रीय भावना से जोड़ती दिखी। स्कूली बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को संस्था द्वारा सदैव की भांति उपहार वितरित किये गये। कार्यक्रमों की श्रंखला में बहराइच रोड स्थित वीर बाबा मन्दिर परिसर में संस्था का पारिवारिक मिलन कार्यक्रम फैमिली पिकनिक के रूप में आयोजित हुआ। चेयरपर्सन रचना अग्रवाल द्वारा जेसीरेट स्थापना दिवस मनाकर पूर्व जेसीरेट चेयरपर्सन समूह को सम्मानित किया। विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। भारी संख्या में जेसी परिवार जन कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।

🔘 सरस्वती शिशु मंदिर "वाटिका" में संपन्न हुआ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

 15-08-24, लखीमपुर, दैनिक जनजागरण न्यूज। विद्या भारती के विद्यालय सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर/ वाटिका मिश्राना में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बड़े धूमधाम एवं पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि डी एन मालपानी द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत घोष वादन, उद्घोष एवं भारत माता की आरती की गई। तत्पश्चात् माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन एवं वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुनेंद्र दत्त शुक्ल ने अतिथि परिचय के साथ मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। शिशु वाटिका एवं शिशु मंदिर के भैया/बहिनों की पांच टोलियों द्वारा अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भैया करुणेश शुक्ला ने हिंदी में, भैया अमितोष मिश्रा ने अंग्रेजी में, आचार्या कंचन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर तथा आचार्य शांतनु बाजपेई ने आज ही के दिन सन् 1872 में बंगाल में जन्में कर्मयोगी महर्षि अरविंद घोष के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा प्रत्येक मास में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्रों को तथा अपनी-अपनी कक्षा में वरीयता क्रम में प्रथम पांच शिशुओं को प्रत्येक परीक्षा में सम्मानित करने की प्रबंध समिति की योजना से सभी को अवगत कराया। इसी के साथ संस्कृति बोध परियोजना में अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम स्थान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले आचार्यों हेमनाथ सिंह, मनीष गुप्ता, कंचन सिंह, नरेंद्र सिंह, रमा मिश्रा को 1100-1100 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय की मेधावी शिक्षण में अपनी विषय में सर्वाधिक  दिलाने वाले आचार्यों हेमनाथ सिंह, विजय, उत्तम, संजय, राकेश मिश्र एवं राकेश तिवारी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि D.N. मालपानी एवं विशिष्ट अतिथि विजय कुमार सेठ ने शिशुओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिशु वाटिका की संचालिका हीरा सिंह ने अतिथियों, अभिभावकों एवं आए हुए शिशुओं के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

🔘 स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तिरंगे का ध्वजारोहण विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने किया। विद्यालय के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन, दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत  'ऐ वतन आबाद रहे तू', 'वंदे मातरम् एवं 'हम माटी को मां कहते हैं'' की उत्कृष्ट प्रस्तुति द्वारा सभी को रोमांचित कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश के विभिन्न अंचलों की परिधानों व वेशभूषा द्वारा क्षेत्र की विशेषताओं का वर्णन बहुत ही सुंदरता से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी हाउस बैरियर के बैजेस भी प्रधानाचार्य द्वारा दिए गए। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी एवं राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वो और कर्तव्यों को उत्कृष्टता के साथ 
निर्वाहन करने का आवाहन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments