Breaking

गुरुवार, 15 अगस्त 2024

क्रॉसिंग रिपब्लिक के स्काई टेक, फेज २ सोसाइटी में पूरे जोश और धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

क्रॉसिंग रिपब्लिक के स्काई टेक फेज २ सोसाइटी में 78वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए सोसाइटी के सारे रेजिडेंट पूरे जोश और जुनून के साथ कार्यकर्म में भाग लिया।

सोसाइटी के अध्यक्ष अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुभह प्रभात फेरी के साथ शुरू हुई, जिसमे सोसाइटी के सभी बच्चे, महिलाए, बुजुर्ग और पुरुषों ने अपने अपने हाथ में तिरंगा ले कर भारत माता की जय और वंदे मातरम का जयकारा लगाते हुए सोसाइटी के बाहर क्रॉसिंग के मुख्य मार्गो पे मार्च किया।
उसके बाद सोसाइटी में कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि अमित कुमार सैनी, उप निरीक्षक, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक* द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि ने सारे रेजिडेंट को सुरक्षा संबंधित अच्छी सलाह दी और क्रॉसिंग टाउनशिप में सुरक्षा और शांति कायम रखने का सबों को आश्वासन दिया। पूरी सोसाइटी को पताके, तिरंगे झण्डे और गुब्बारों से सजाया गया था। सोसाइटी के बच्चो और महिलाओं द्वारा करीब दो घंटे का शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य रूप से फैंसी ड्रेस, हर राज्यों की झलकिया, देशभक्ति गाने और डांस,कविताएं आदि शामिल थे। समारोह समाप्ति के बाद सोसाइटी के सारे रेजिडेंट ने एक साथ खाना खाया और स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम की तयारी में  यहां के रेजिडेंट पिछले 10 -15 दिनों से जुटे हुए थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सारे  ए.ओ.ए सदस्य , कल्चरल टीम और कुछ एक्टिव रेजिडेंट शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments