कानपुर के ग्वालटोली में स्थित मकबरे में 70 साल के चचा मौलाना ने एक मासूम से रेप करने की कोशिश की है. वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि मौलाना बच्ची को पहले फुसलाकर कमरे में टॉफी चॉकलेट देने की बात करके कमरे में ले गया था. शख्स ने जब इसके बाद मौलाना का पीछा किया तो उन्होंने देखा कि मौलाना ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया है और बच्ची को टॉफी दी टॉफी देने के बाद मौलाना बच्ची का कपड़ा उतारने लगा. शख्स को जब मौलाना की नीयत सही नहीं लगी तो उसने कई लोगों को बुलाकर मौलाना के कमरे का दरवाजा तोड़ा. लोगों ने मौलाना को रंगे हांथों पकड़ लिया. मौके पर जुटी भीड़ को देखकर मौलाना डर गया और हाथ-पैर जोड़ने के चकमा देकर मौके से भाग गया. इसके बाद बच्ची के घरवालों की तहरीर पर मौलाना पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मौलाना की तलाश में जुटी हुई है.घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार 70 साल का मौलाना मुख्तार 7 साल की नाबालिग बच्ची से रेप करने की कोशिश कर रहा था, तभी एक शख्स ने चुपके से मौलाना पर शक होने के कारण पीछा किया और उसका वीडियो बना लिया. फिर इसके बाद मोहल्ले के लोगों को लेकर मौके पर पहुंच गया.वहीं स्थानीय लोगों का कहना है, कि मौलाना पहले भी कई बच्चियों के साथ रेप की कोशिश कर चुका है. मगर लोगों ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. वह कानपुर के ग्वालटोली का रहने वाला है. पूरे मोहल्ले में लोग उसको मौलाना चाचा के नाम से जानते हैं.एसीपी कर्नल गंज महेश कुमार ने बताया, कि 70 साल के मुख्तार ने मोहल्ले की ही 7 साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश की है. घरवालों की शिकायत पर मुकदमा गंभीर धाराओं में दर्ज कर मौलाना की तलाश की आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया इस संबंध में कानपुर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी द्वारा देखे क्या कहा गया
मंगलवार, 13 अगस्त 2024
कानपुर : दुष्कर्म के प्रयास के 70 वर्षीय मौलाना की हुई गिरफ्तारी
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments