लायंस क्लब लखीमपुर खीरी उपकार द्वारा ग्राम चकपुरवा में बाढ़ पीड़ितों के मध्य बाढ़ राहत कार्यक्रम के अंतर्गत दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री और पुराने वस्त्रों का वितरण किया गया, जिसके तहत 55 परिवार लाभान्वित हुए।
सेवा, सहयोग और राहत के इस मौके पर लायंस क्लब उपकार के अध्यक्ष लायन शैलेंद्र सिंह, पूर्वाध्यक्ष लायन एवं रीजन चेयरपर्सन लायन आकाश गर्ग एवं लायन एच एस पाहवा, कोषाध्यक्ष राजकुमार सक्सेना, कार्यक्रम निदेशक कुलदीप गुप्ता, क्षेत्रीय लेखपाल अविनाश जी और ग्राम प्रधान ओम प्रकाश सहित विभिन्न लाभार्थी उपस्थित रहे।
लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के मार्केटिंग चेयरपर्सन लायन राम मोहन गुप्त द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार लायंस इंटरनेशनल के ग्लोबल काज हेल्पिंग ह्यूमनिटी के अंतर्गत लायंस क्लब लखीमपुर खीरी उपकार द्वारा बाढ़ पीड़ितो के मध्य कुल पचपन किटें, जिनमें 2 किलो आटा, 2 किलो चावल, 2 किलो दाल, आधा लीटर सरसों का तेल, विभिन्न खाद्य मसाले, नमक, माचिस एवं बिस्किट के पैकेट सम्मिलित थे के साथ-साथ पुराने उपयोगी वस्त्रों का भी वितरण किया गया। ज्ञातव्य है कि लायंस क्लब उपकार पहले भी सेवा और सहयोग के विभिन्न कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments