Breaking

सोमवार, 5 अगस्त 2024

विभिन्न अनाजों से सजेंगे श्याम प्रभु, दो दिवसीय श्रीश्याम झुलनोत्सव 10 व 11 को मनाई जायेगी

विभिन्न अनाजों जौ, बाजरा, रागी, राजमा, मोठ, मूंग, गेहूं-चावल से सजेंगे श्याम प्रभु, दो दिवसीय श्रीश्याम झुलनोत्सव 10 व 11 को मनाई जायेगी

वाराणसी श्री श्याम मंडल का 53वां वार्षिक उत्सव महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में 10 व 11 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर रविवार को लक्सा स्थित श्याम मंदिर में बैठक हुई। अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज ने कहा कि काशी में प्रथम बार बाबा के दरबार का श्रृंगार जौ, बाजरा, रागी, राजमा, मोठ, मूंग, गेहूं , चावल आदि अनाजों से सजेगा जिसमें बाबा का दिव्य स्वरुप विराजमान होगा। इस महोत्सव में श्री श्याम ध्वजा यात्रा, छप्पन भोग, सुंदरकांड पाठ, श्री श्याम रसोई से प्रसाद का अद्भुत कार्यक्रम होगा तथा भजनों की अविरल गंगा बहेगी। मारवाड़ी युवा मंच की सभी शाखाओं की महिलाओं द्वारा मोरछड़ी उत्सव की मनमोहक प्रस्तुति की जाएगी। स्वागताध्यक्ष आर के चौधरी ने कहा कि कलयुग में नाम जप का बड़ा महत्व है और बाबा श्याम भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप है कलयुग के देव हैं। इस अवसर पर मंत्री अजय खेमका, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, संदीप शर्मा कानू, कीर्तन मंत्री श्याम सुंदर गाड़ोदिया गट्टू, बैजनाथ जी भालोटिया, राजेश तुलस्यान विजय अग्रवाल, मदन पोद्दार, उमाशंकर अग्रवाल, सुरेश तुलस्यान, मनोज जाजोदिया कृष्ण कुमार काबरा, दीपक तोदी मौजूद रहे।साथ ही मनोज बजाज, श्याम बजाज, श्यामसुंदर अग्रवाल, यशा मोदी स्मिता लोहिया, विनीता प्रसाद मेघा यादुका, पूनम केजरीवाल, शिवानी केजरीवाल ,जया वासिया, पंकज तोदी, विजय लिल्हा, पवन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संदीप चांडक, प्रवीण माखरिया, गणेश लोहिया, नारायण दास अग्रवाल मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments