मऊ। अफशां अंसारी करीब 2 साल से फरार चल रही हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्तार अंसारी की मौत के वक्त अफशां अंसारी अंतिम संस्कार में शामिल होने आएंगी, लेकिन पुलिस निराश हो गई। आपको बता दें कि मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी के खिलाफ मऊ दक्षिण टोला थाने में आपराधिक मुकद्दमा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद से पुलिस अफशां अंसारी की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है।मऊ जिले के रैनी कस्बे में विकास डेवलपमेंट नाम की फर्म बनाकर काफी जमीन पर कब्जा किया गया था। उस फर्म ने उस जमीन पर गोदाम बनवाया था, जिसे एफसीआई को किराए पर दिया गया था।राजस्व विभाग की जांच में पाया गया कि यह जमीन किराए की है जो बुक स्टेशन के नाम से मशहूर है, जिसे विकास फर्म वालों ने डरा धमकाकर अपने नाम करा लिया था। विकास फर्म को पांच लोगों के नाम पर पंजीकृत कराया गया था, जिसमें मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी, उसके दो भाई अनवर शहजाद और आतिफ रजा, रविंद्र नारायण सिंह और जाकिर हुसैन शामिल हैं। अफशां अंसारी समेत इन पांचों लोगों के खिलाफ 2019 में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले के सभी आरोपी कोर्ट में पेश हो चुके हैं लेकिन अफशां अंसारी उसके बाद से फरार चल रही है। इसी मामले के आधार पर उसके खिलाफ 2022 में मऊ के थाना दक्षिण टोला में गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस लगातार अफशां अंसारी की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक वह गिरफ्तार नहीं हो सकी है। मामले को लेकर फिलहाल डीआईजी ने इन पांचों लोगों पर 50-50 हजार का मुआवज़ा घोषित किया है।
रविवार, 4 अगस्त 2024
मुख्तार अंसारी की पत्नी पर 50 हजार का इनाम घोषित
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments