आगरा: रकाबगंज थाने के पास स्थित सरकारी आवास में रकाबगंज थाना प्रभारी एक इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं।। इंस्पेक्टर की पत्नी, बेटे और अन्य परिजनों ने महिला इंस्पेक्टर को घर से बाहर निकाला। इसके बाद उसे घसीटकर ले गए। इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की और हंगामा किया।पुलिस मुख्यालय में हुई मारपीट और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला इंस्पेक्टर के साथ घर में मिली इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में तैनात बताई जा रही है। पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है।मामला रकाबगंज पुलिस मुख्यालय का है। रकाबगंज इंस्पेक्टर शैली राणा का पुलिस मुख्यालय परिसर में ही प्रशासनिक आवास है। वह इसमें अकेली रहती हैं। शनिवार रात चार बजे दो महिलाएं और कुछ युवक अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंच गए।आगरा रकाबगंज की इंस्पेक्टर शैली राणा अपने प्रशासनिक आवास में इंस्पेक्टर के साथ छेड़छाड़ करती पाई गईं। परिजनों को शक हुआ तो वे अचानक कमरे में चले गए। फिर उसे बाहर निकाला।वे सीधे इंस्पेक्टर शैली राणा के घर की ओर बढ़े। वेब मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महिलाएं मारपीट करते हुए इंस्पेक्टर के घर का दरवाजा खोलती नजर आ रही हैं। इसमें महिलाएं ओवरसियर शैली राणा को नीचे उतारकर शर्ट पहनाकर घर से बाहर निकालती नजर आ रही हैं। उनके साथ गए युवक ओवरसियर को घर से बाहर निकालकर पीटते नजर आ रहे हैं।वीडियो में एक युवक कह रहा है कि शादी के बाद से ही उसे कुछ शक हो रहा था। वह बहुत बूढ़ी हो गई है। मैं उसे पीटना नहीं चाहता। यह कहते हुए वह ब्लॉक लेता है, लेकिन उसे मारता नहीं है। मारपीट का यह वीडियो वेब मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
रविवार, 4 अगस्त 2024
Home
/
जनपद
/
सरकारी आवास इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं थाना प्रभारी,परिजनों ने पीटते हुए कमरे से बाहर निकाला
सरकारी आवास इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं थाना प्रभारी,परिजनों ने पीटते हुए कमरे से बाहर निकाला
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments