Breaking

रविवार, 4 अगस्त 2024

हाईकोर्ट कर्मी की पत्नी का दुपट्टा खींचने वाले वकील के खिलाफ केस दर्ज, चौकी प्रभारी सस्पेंडबार एसोसिएशन से कार्रवाई की उठाई मांग


प्रयागराज, इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नंबर 8 के सामने हाईकोर्ट कर्मचारी की पत्नी का दुपट्टा खींचने वाले वकील के खिलाफ एसएसपी तरुण गाबा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चौकी प्रभारी हाईकोर्ट को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
वहीं मामले में कैंट थाना प्रभारी ने आरोपी वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में हाईकोर्ट मिनिस्टीरियल ऑफिसर एसोसिएशन ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, बार के अध्यक्ष ने आरोपी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। हाईकोर्ट के गेट नंबर 8 पर एक अधिवक्ता ने हाईकोर्ट कर्मी की स्कूटी सवार पत्नी का बीच सड़क पर दुपट्टा खींचने का वीडियो सामने आया था। इस दौरान मौजूद रहे अन्य अधिवक्ताओं ने दुपट्टा खींच रहे वकील को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना को लेकर हाईकोर्ट मिनिस्टीरियल ऑफिसर एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही कहा कि वकील ने महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाया है। महिला जमीन पर गिर गई और उसे चोटें भी आई हैं। ऑफिसर एसोसिएशन ने पत्र जारी किया है, जिसमें आरोपी वकील का नाम रामबहादुर गुप्ता बताया गया है। मामले में शनिवार को आरोपी वकील के खिलाफ थाना प्रभारी कैंट ने स्वतः मामले को संज्ञान मे लेकर मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने आरोपी वकील को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन में जवाब मांगा है कि तुम्हारे लाइसेंस को रद्द क्यों न किया जाए। वहीं दूसरी तरफ मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट मिनिस्ट्रीयल स्टाफ ने महानिबंधक के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश के संज्ञान में यह जानकारी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments