लखीमपुर खीरी। बाढ़ राहत एवं बचाव के साथ ही आम जनमानस तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचने के लिए सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीम में काम कर रही हैं। जिसकी निगरानी के लिए एसीएमओ डिप्टी सीएमओ को भ्रमण कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि बाढ़ राहत एवं बचाव के कार्यों में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। मंगलवार को लखीमपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाकों के साथ ही धौरहरा, पलिया और निघासन तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ राहत स्वास्थ्य चौकिया सहित गांव-गांव तक स्वास्थ्य टीमों ने पहुंचकर लोगों को दवाएं उपलब्ध कराई। वहीं सेनेटरी पैड भी वितरित किए जा रहे हैं। इस दौरान दस्तक अभियान के अंतर्गत ओआरएस जिंक के वितरण के साथ ही स्वास्थ्य किट भी वितरित की गईं है। सभी बाढ़ राहत स्वास्थ्य चौकिया पर सर्पदंश के लिए भी पर्याप्त इंजेक्शन व दवाई उपलब्ध हैं। जिसकी मॉनिटरिंग लगातार जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसी के साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी पर्याप्त इंजेक्शन व दवाओ की उपलब्धता रखने के निर्देश सीएससी अधीक्षकों को दिए गए हैं और स्वास्थ्य टीम की निगरानी के लिए भ्रमण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments