Breaking

मंगलवार, 16 जुलाई 2024

Lmp : सीएमएस के सक्रिय प्रयास से अब ट्राली से मरीजों के वार्ड में उनके बेड तक पहुंच रहा है भोजन


लखीमपुर खीरी। जिला पुरुष चिकित्सालय/ मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज व एक तीमारदार को दिए जा रहे भोजन के लिए अब ट्रॉली की व्यवस्था कर दी गई है। जिससे अब प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर भोजन वितरण किया जाएगा। जिसकी शुरुआत मंगलवार से हो गई है। 

सीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों व एक तीमारदार के लिए शासन द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए पहले से निर्धारित कैंटीन संचालित है। जहां पर शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण भोजन बनाया जा रहा है। अभी तक ट्रॉली की व्यवस्था न होने के चलते मरीजों के लिए उनके तीमारदारों को किचन तक जाकर भोजन लेने जाना पड़ता था इस संबध में सीएमएस ने प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक से भोजन ट्रॉली उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। जिससे मरीज के बेड तक भोजन पहुंचाया जा सके। मंगलवार से इस ट्राली की शुरुआत हो गई है। जिससे अब मरीजों को ना तो दौड़ भाग करनी होगी और उन्हें समय पर उनके बिस्तर पर ही भोजन उपलब्ध हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments