लायंस क्लब लखीमपुर खीरी उपकार के 41वें अधिष्ठापन समारोह में अध्यक्ष लायन शैलेंद्र प्रताप सिंह, सचिव मीतिका गर्ग कोषाध्यक्ष राज कुमार सक्सेना एवं बोर्ड आफ डायरेक्टर्स को पद एवं दायित्व की दीक्षा प्रदान कर अधिष्ठापित करने के साथ लायंस परिवार में पांच नए सदस्य जोड़े गए। इस अवसर पर क्लब की गतिविधियों को दर्शाते प्रपत्र "झरोखा" एवं स्वच्छता जागरूकता प्रेरक पट्टियों का विमोचन भी किया गया।
होटल लॉ ग्रेस में संपन्न हुए लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के 41वें अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि लायंस इंटरनेशनल मंडल 321- बी1 के मंडलाध्यक्ष लायन मुकेश जैन लायंस उपकार क्लब, इसके सदस्यों और गतिविधियों की सराहना करते हुए खुशी से सेवा करने का आह्वान कर समाज में संस्था की छाप छोड़ने का संदेश देते हुए विभिन्न सदस्यों को अपनी विशेष मान्यता पिन प्रदान की।
अधिष्ठापन अधिकारी उप मंडलाध्यक्ष प्रथम लायन डा आर सी मिश्रा ने अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों को उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिष्ठापित किया। शपथ विधि अधिकारी उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय लायन परमजीत सिंह द्वारा मानवेंद्र सिंह, अमित सिंह चौहान, अखिलेश सिंह एडवोकेट, जीतेन्द्र प्रताप सिंह और सौरभ वर्मा को नवीन सदस्यों के रूप में शपथ ग्रहण कर लायंस परिवार में जोड़ते हुए इनके प्रस्तावक सदस्यों लायन राजवीर सिंह एवं आकाश गर्ग के प्रयासों और सहयोग की सराहना की।
अधिष्ठापन सभापति लायन ज्योति प्रकाश अग्रवाल, उप सभापति लायन एच एस पाहवा के व्यवस्थापन, पूर्वाध्यक्ष लायन राम मोहन गुप्त के सफल संचालन में संपन्न हुए लायंस उपकार के अधिष्ठापन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, अतिथियों के स्वागत एवं वर्ष 2023-24 के अध्यक्ष लायन डा रुपक टंडन के अध्यक्षीय प्रतिवेदन के साथ किया गया।इस अवसर पर अधिष्ठापित अध्यक्ष लायन शैलेंद्र प्रताप सिंह के स्वीकृत भाषण, सचिव मीतिका गर्ग की सचिवीय आख्या प्रस्तुति के साथ साथ क्लब की गतिविधियों को दर्शाते प्रपत्र "झरोखा" एवं स्वच्छता जागरूकता प्रेरक पट्टियों का विमोचन वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर चीफ डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन विशाल दीक्षित,चीफ डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट पीआरओ राजीव जैन, रीजन चेयरपर्सन लायन आकाश गर्ग, जोन चेयरपर्सन लायन रंजीत सिंह, एरिया लीडर तराई लायन राजेश पाण्डेय, कैबिनेट सेक्रेट्री तराई एच एस पाहवा, लायंस क्लब गोला गोकर्णनाथ के अध्यक्ष लायन डा आशुतोष कुमार गुप्ता, सचिव कपिल पुरवार, लायंस उपकार के पूर्वाध्यक्ष लायन अशोक गुप्ता, सुरेंद्र तोलानी, राम मोहन गुप्त, लक्ष्मी अग्रवाल, विशाल सेठ, राजवीर सिंह, आर्येंद्र पाल सिंह, डा जे एन सेठ, डा के के मिश्र, राजेंद्र सिंह अजमानी, डा पी सी भल्ला, कुलदीप गुप्ता, अनिल अग्रवाल, प्रसून टंडन, मनीष बरनवाल, अमर सिंह, अतुल मिश्रा, डा नित्य मेहरोत्रा, डा अक्षत मिश्र, परम वर्मा, शिशिर अवस्थी, राम गोपाल गुप्ता, गोपाल जी पुरी, कौशल वर्मा, पंकज अग्रवाल, कविता अग्रवाल, कमलजीत कौर, अर्चना सिंह, सोनी गुप्ता, रचना सिंह, लेखनी सेठ, जालिम सिंह, अनिल पांडेय, सहित आमंत्रित अतिथि, पत्रकार बंधु एवं लायंस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments