पर्यावरण मित्र समूह, इनरव्हील क्लब एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे धरा को सजाने इसे हरा भरा बनाने के सतत अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण किया गया।
इनरव्हील क्लब द्वारा डी सी रोड पर और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा अनुपम नर्सिंग होम से नहरिया पटरी तक छायादार, शोभाकार एवं फलदार पौधे रोपित कर ट्री गार्ड्स की सुरक्षा प्रदान की गई। वहीं शिल्पी गुप्ता, पारूल पटेल आदि द्वारा पर्यावरण मित्र समूह द्वारा प्रदत्त अशोक, अमरूद, जामुन, सहजन और कचनार के पौधों को गुटैय्याबाग स्थित उद्यान में लगा कर धरा को सजाने के अभियान में योगदान किया गया।
साथ ही निरंतर देखभाल एवं संरक्षण के क्रम में पर्यावरण मित्र समूह द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पौधों में मिट्टी, पानी एवं ट्री गार्ड्स की सुरक्षा हित चारों तरफ ईंटों का घेरा बनाया गया।
वृहद वृक्षारोपण महाअभियान में पर्यावरण मित्र समूह कोर समिति की सदस्य मयूरी नागर, अनुश्री गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, सीमा गुप्ता, राम मोहन गुप्त, अनीता जायसवाल, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष नीरू बरनवाल, पूर्वाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, मधुलिका त्रिपाठी, उमा पितरिया, शिल्पी गुप्ता, आशा दीक्षित, सचिव पारुल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष कीर्ति गुप्ता, पारुल पटेल, नंदा पुरी, नूतन गुप्ता, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की अध्यक्ष डा मंजुला बरतरिया, आशीष प्रताप श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र सक्सेना, अंशुमान श्रीवास्तव, संजय रायजादा, अनूप श्रीवास्तव, विश्वास श्रीवास्तव, मीना पांडिया, नमिता श्रीवास्तव, सुधाकर लाला, शौर्य सक्सेना, प्रशांत लाला, नीरज सक्सेना, शशि बाला सक्सेना, स्वर्ण लता श्रीवास्तव, शालू सक्सेना, रूचि सक्सेना एवं भारतीय योग संस्थान की अर्चना श्रीवास्तव आदि सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments