🔘 जोशीली कविताएं एवम् विभिन्न प्रतियोगिताएं रहीं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
दैनिक जनजागरण न्यूज। आज दिनांक 26 जुलाई 2024, दिन शुक्रवार को विश्व के कठिनतम युद्धों में एक कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में 'कारगिल विजय दिवस' मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने आए हुए मुख्य अतिथि कर्नल सी.पी. मिश्रा का परिचय एवं स्वागत किया।
मुख्य अतिथि कर्नल सी.पी. मिश्र ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि कारगिल का युद्ध विश्व का सबसे कठिन युद्ध था। क्योंकि इसमें वायुसेना आदि नही केवल पैदल सैनिकों ने अपने अदम्य साहस से घुटनों के बल रेंगते हुए पहाड़ों पर बैठे दुश्मन पाकिस्तान के आतंकवादियों के वेष में आए हुए सैनिको को मार गिराया था। उन्होंने बताया कि जब भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बातचीत हुई, भारत ने धोखा ही खाया है। तत्कालीन प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व० अटल बिहारी बाजपेई मित्रता के लिए पाकिस्तान गए थे और पीछे से पाकिस्तान ने कारगिल पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि ने अपनी कविताओं के माध्यम से कारगिल युद्ध के विषय में बताकर सभी को जोश से भर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा बहनों ने मानव पिरामिड बनाकर सभी का मन मोह लिया। कारगिल विजय दिवस पर छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं प्रबन्धक द्वारा उपहार प्रदान किए गए। विद्यालय प्रबन्धक चन्द्र भूषण साहनी ने आए हुए अतिथि कर्नल सी.पी. मिश्र के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की सहायक आचार्या निवेदिता अवस्थी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments