गाज़ीपुर सैदपुर संभावित बाढ़ को देखते हुए बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर आपदा प्रबंधन के तहत मॉकड्रिल किया गया। जिसमें बाढ़ के दौरान बाढ़ पीड़ितों के बचाव में जो भी उपक्रम किये जायेंगे, उनका रिहर्सल किया गया। उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मॉकड्रिल का शुभारंभ किया। मॉकड्रिल में राजस्व से लगायत चिकित्सा, विद्युत, पशुपालन, नगर पंचायत, पंचायती राज, बाल विकास व पुष्टाहार आदि कई विभागों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बाढ़ के दौरान अगर कोई नदी में डूब रहा हो तो उसे किस प्रकार रेस्क्यू करेंगे, इसका भी मॉकड्रिल आपदामित्रों द्वारा किया। जिसमें मॉकड्रिल के पूर्व उन्हें रेस्क्यू किये जाने वाले संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए। इसके बाद पीएसी से आये मोटरबोट पर एसडीएम सहित सभी अधिकारी सवार हुए और आपदा मित्र व अन्य राहतकर्मी बड़ी नाव पर सवार होकर गंगा की लहरों पर उतरे। इसके बाद गंगा में डूबने पर किसी को कैसे बचाया जाता है, इसका सीधा रिहर्सल करके दिखाया। गंगा नदी में जागरूक करने के लिए उनके ही बीच के कूदे एक व्यक्ति को राहतकर्मियों ने गंगा नदी के अंदर से सुरक्षित निकाला और किनारे पर उसे सीपीआर दिया। इसके बाद उसे स्ट्रेचर पर लादकर तत्काल एम्बुलेंस में लाये। इसके बाद उसका एम्बुलेंस के अंदर कैसे प्राथमिक उपचार करते हैं, इसके बारे में करके दिखाया। वहां से उसे अस्पताल भेजा गया। मॉकड्रिल में इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी और बाढ़ के दौरान किस प्रकार से बाढ़ पीड़ितों में दवा बांटकर उनका उपचार करेंगे, इसका डेमो दिखाया। बिजली विभाग की टीम आपात स्थिति में किस प्रकार तत्काल सूचनाओं पर काम करेगी, इसका डेमो दिखाया। वहीं लोगों में खाद्य सामग्री कैसे वितरित की जाएगी, इसके बारे में भी डेमो करके दिखाया। एसडीएम ने सभी सम्बंधित विभाग के लोगों द्वारा किये गए सटीक मॉकड्रिल की सराहना की। कहा कि सभी लोग अपने कार्य के प्रति सचेत और जिम्मेदार रहें। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर, तहसीलदार विजयप्रताप कोतवाल विजयप्रताप सिंह, चिकित्सक डॉ केडी उपाध्याय, लेखपाल राहुल मौर्या सहित सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी रहे।
शुक्रवार, 26 जुलाई 2024
Home
/
जनपद
/
बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर ‘गंगा में डूब रहे व्यक्ति की जान बचाने’ का लाइव आयोजन, एसडीएम व सीओ आदि रहे मौजूद
बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर ‘गंगा में डूब रहे व्यक्ति की जान बचाने’ का लाइव आयोजन, एसडीएम व सीओ आदि रहे मौजूद

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments