Breaking

मंगलवार, 16 जुलाई 2024

Lmp : वृहद वृक्षारोपण कर ABKM ने दिया शांति, सद्भाव, बंधुत्व और सामाजिक सौहार्द्र का संदेश

🔘 शांति, सद्भाव, बंधुत्व और सामाजिक सौहार्द्र की कामना से अभाकामा ने किया वृक्षारोपण

लखीमपुर खीरी। दिनाँक 16 जुलाई 2024, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। सौजन्या चौक से नहर पटरी तक कई सौ पेड़ लगाए जायेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्षा डॉ इरा श्रीवास्तव ने सौजान्या चौक पर वृक्षारोपण करके की। इस अवसर पर डॉ. इरा श्रीवास्तव ने कहा कि देश में शांति, सद्भाव, बंधुत्व व भाईचारे को जिंदा रखने के उद्देश्य के साथ सामाजिक सौहार्द्र को शाश्वत रखने की मंगलमयी कामना करते हुए यह  पौधरोपण कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कहा कि आज हमें जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के खतरों को समझ कर प्रकृति के प्रति प्रेम व समर्पण पैदा करना होगा। 

जिलाध्यक्ष डॉ. मंजुला बरतरिया ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम द्वारा जलवायु परिवर्तन उन्मूलन एवं अनुकूलन तथा ग्लोबल वार्मिंग को कम करना होगा। इसके लिए उन्होंने चित्रांशों से आह्वान किया कि पेड़ लगाओ और जल बचाओ। इसकी निरंतरता बनाए रखने में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लगातार ऐसे सामाजिक सरोकार से जुड़ी रहती है।
कार्यक्रम संयोजक शौर्य सक्सेना ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ  महासभा दिनांक 16 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2024 के मध्य पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम करेगी। जिसमें कई चित्रांश अपने प्रियजनों की स्मृति में हजारों की संख्या में पौधे लगाएगे। और उनकी सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड भी लगाए जायेंगे।
कार्यक्रम मे सौरभ सिन्हा, आशीष प्रताप श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव,ज्ञानेंद्र सक्सेना,राकेश श्रीवास्तव, नवीन सक्सेना बॉबी, आशीष सक्सेना, अंशुमान श्रीवास्तव, संजय रायजादा, अनूप श्रीवास्तव,विश्वास श्रीवास्तव,स्मिता सिन्हा, मीना पंडिया,नमिता श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव , नंदिता श्रीवास्तव, सुधाकर लाला, अमन पंडिया, विनय श्रीवास्तव,शौर्य सक्सेना, नरेन्द्र श्रीवास्तव,शशि बाला सक्सेना,राजेंद्र श्रीवास्तव,कुमुद सक्सेना, अनूप श्रीवास्तव, प्रशांत लाला, मुदित श्रीवास्तव, अचल श्रीवास्तव, नीरज सक्सेना, सुनील सक्सेना नंदिता सक्सेना, रिशु सक्सेना,,योगेंद्र श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, वरुण श्रीवास्तव, स्वर्णलता श्रीवास्तव,शालू सक्सेना,रूचि सक्सेना, विशाल सेठ, राम मोहन गुप्ता।

1 टिप्पणी:

Post Comments