Breaking

मंगलवार, 9 जुलाई 2024

ऑनलाइन उपस्थिति की भागम-भाग ने ली शिक्षक दंपति की जान, दर्दनाक हादसा


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के नए ऑनलाइन उपस्थिति प्रयोग की वजह से शिक्षक दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मथुरा शहर से स्कूटी पर आ रहे सहायक अध्यापिका अंजू कुमारी और उनके पति जगवीर सिंह का नरहौली पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अंजू कुमारी हाथरस के विकास खंड सादाबाद में संविलियन विद्यालय विसावर प्रथम में तैनात थीं, जबकि उनके पति जगवीर सिंह तोछीगढ़, इगलास के पास जूनियर विद्यालय में कार्यरत थे। 
जब दोनों शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति की प्रक्रिया में भागदौड़ कर रहे थे। इस दुर्घटना ने शिक्षा विभाग की नई प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि ऐसी परिस्थितियों में दुर्घटनाओं का बढ़ना चिंताजनक है। शिक्षक समुदाय ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग से इस प्रकार की नीतियों पर पुनर्विचार करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments