प्रयागराज मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज श्री हिमांशु बडोनी के नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल में यात्री सुविधाओं का कायाकल्प किया जा रहा है। प्रयागराज मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेन्ट, वेटिंग हॉल, स्मार्ट पार्किंग, स्लीपिंग पॉड, डारमेट्री, एग्जीक्यूटिव लाउंज जैसी यात्री सुवधाओं का विकास किया जा रहा है । स्टेशन पर सभी श्रेणी के यात्रियों को उच्च कोटि की सुविधाओं को क्रमबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है ।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग, श्री हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में प्रयागराज मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं के विस्तार के क्रम में 12 जुलाई 2024 को ई-आक्शन के माध्यम से मण्डल के प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर बीओटी मॉडल (बिल्ड ऑपरेट मेंटेन एंड ट्रांसफर) पर स्लीपिंग पॉड/डॉरमेट्री एवं एग्जीक्यूटिव लाउंज के निर्माण, रखरखाव एवं संचालन हेतु निविदा फ़ाइनल की गयी है ।
लाइसेन्सी, अपनी लागत पर लगभग 100 वर्गमीटर में विश्व स्तरीय, हवाई अड्डे के मानक वाला यह स्लीपिंग पॉड/ डॉरमेट्री एवं एग्जीक्यूटिव लाउंज विकसित कर रख रखाव करेगा । इससे रेलवे को प्रतिवर्ष कुल 8.96 लाख रुपये की आय अर्जित होगी और 15 वर्ष में कुल 2.38 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा । 15 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर लाइसेन्सी द्वारा निर्मित एग्जीक्यूटिव लाउंज रेलवे को हस्तांतरित हो जाएगा। विश्व स्तरीय सुविधा वाला बीओटी मॉडल पर आधारित प्रयागराज छिवकी का एग्जीक्यूटिव लाउंज प्रयागराज मण्डल का पहला रेलवे स्टेशन होगा । प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन औसतन 50 यात्री गाड़ियों का संचालन होता है । इस वर्ष के अंत तक लाइसेन्सी द्वारा स्लीपिंग पॉड/ डॉरमेट्री एवं एग्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण कर लिया जाएगा और जनवरी 2025 से यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी । प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री बाज़ार दरों पर स्लीपिंग पॉड व एग्जीक्यूटिव लाउंज में ठहरने एवं उच्च स्तरीय खाने की सुविधा का आनंद ले सकेंगे।स्लीपिंग पॉड/ डॉरमेट्री एवं एग्जीक्यूटिव लाउंज में निर्धारित दरों पर पीएडी आइटम, नाश्ता/भोजन, पानी की बोतल, चाय और कॉफी, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, किताबें, प्रसाधन सामग्री और ओटीसी दवाएं मिल सकेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments