प्रयागराज: श्री बाघमबरी गद्दी में गोशाला के उद्घाटन के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन गोवंश का प्रवेश कराया गया। इससे पहले नवनिर्मित और अत्याधुनिक गोशाला का उद्घाटन श्रीमठ बाघमबरी गद्दी के महंत बलवीर गिरि जी महाराज, मुख़्यातिथि निरंजनी आखाड़ा महामंडलेश्वर महेशानंद जी महाराज, महंत हरगोविंद पुरी जी महाराज, महंत केशवपुरी जी महाराज, महंत नरेश गिरी जी महाराज, महंत ओंकर गिरी जी महाराज, महंत राधे गिरी जी महाराज ने किया। सुबह मूर्ति प्रतिष्ठा, गो पूजन, प्रतिष्ठा हवन पूर्णाहुति हुई। श्री बाघमबरी गद्दी में गोशाला के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ 13 जुलाई को श्रीमठ बाघमबरी गद्दी के महंत बलवीर गिरि जी महाराज ने विधिविधान से किया था। इस दौरान निरंजनी अखाड़े के साधु-संतों के अलावा उत्तर दक्षिण के ब्राह्मण भी मौजूद थे। 15 जुलाई को सुबह मूर्ति प्रतिष्ठा, गो पूजन, प्रतिष्ठा हवन पूर्णाहुति और शाम को महा सुदर्शन हवन, दिग्बली पूजन हुआ। दोपहर को गोशाला का उद्घाटन के पश्चात गोवंश को माला पहनाकर आरती कर गोशाला में प्रवेश कराया गया। वहीं, 16 जुलाई को सुबहलक्ष्मी नारायण हृदय हवन, दंपती अराधना, ब्राह्मण आराधना की जाएगी। कार्यक्रम में निरंजनी अखाड़ा, जूना अखाड़ा, महानिर्वाण अखाड़ा, अटल अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, आनंद अखाड़ा, पंचाग्नि अखाड़ा, नागपंथी गोरखनाथ अखाड़ा, वैष्णव अखाड़ा, उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा,उदासीन नया अखाड़ा, निर्मल पंचायती अखाड़ा और निर्मोही अखाड़ा के महंत और खडदर्शन साधु समाज के साधु भी मौजूद रहे।
मंगलवार, 16 जुलाई 2024
श्रीमठ बाघमबरी गद्दी में नवनिर्मित गोशाला का हुआ उद्घाटन, गोवंश का प्रवेश

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments