🔘 "एक पेड़ मां के नाम लगाने की योजना के साथ साथ यहां तो स्वयं मातृ शक्ति पौध लगा रहीं और पर्यावरण मित्र समूह ने निःसंदेह एक अद्भुत कार्य किया है।"
पर्यावरण मित्र समूह, द्वारा आयोजित वृहद पौधारोपण अभियान का 101वां पौधारोपित करते हुए जिलाधिकारी महोदया दुर्गा शक्ति नागपाल ने सौजन्या चौराहे से गुरु गोविंद सिंह चौक होते हुए हीरालाल धर्मशाला तक ट्री गार्ड्स सहित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी महोदया ने पर्यावरण मित्र समूह के कार्यों की सराहना करते हुए पर्यावरण मित्र समूह को 'प्लांटेशन मेक सस्टेनेबिलिटी' टैग लाइन दी। पर्यावरण मित्र समूह के संयोजक विशाल सेठ ने जिलाधिकारी महोदया को बताया कि ट्री गार्ड गुजरात से मंगाए गए हैं।
जो पॉलिमर के हैं, १०० प्रतिशत यू वी प्रोटेक्टेड, पूर्णतया बायो डिग्रेडेबल हैं। इस अवसर पर नगर विधायक योगेश वर्मा, पर्यावरण मित्र समूह के सदस्यों आदि द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद लखीमपुर, प्रभागीय वनाधिकारी दक्षिण खीरी, नगर की विभिन्न संस्थाओं एवं समाज सेवी व्यक्तियों के सहयोग से आयोजित किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में सिटी मांटेशरी इंटर कालेज के छात्रों एवं पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी का अति सराहनीय योगदान रहा।
पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी के सदस्य राम मोहन गुप्त के संचालन में आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम और भविष्य की योजना पर कार्यक्रम संयोजक विशाल सेठ ने विस्तृत जानकारी प्रदान की।
अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार ने जाता पालिका के प्रयासों, प्रभागीय वनाधिकारी दक्षिण संजय बिस्वाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त कियान
इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्य विशाल सेठ, राम मोहन गुप्त, मयूरी नागर, अनुश्री गुप्ता, पूनम श्रीवास्तव, कुम कुम गुप्ता, रश्मि महेंद्रा, सपना कक्कड़, सीमा गुप्ता, पूजा सिंह, मधुलिका त्रिपाठी, मीतिका गर्ग, अर्चना श्रीवास्तव, रमेश अग्रवाल, अमित सोनी, देवाशीष मुखर्जी, सहित विभिन्न संस्थाओं जैसे ओजस्विनी फाउंडेशन, लायन्स क्लब उपकार, जेसीआई लखीमपुर, इनरव्हील, नवदिशा, स्वनीति सखी संसार, खत्री महिला संगठन, महिला व्यापार मंडल, हार्ट फुलनेस, हमारा क्षत्रिय परिवार, क्षत्रिय महासभा, बाथम वैश्य महिला सभा, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आदि के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments