Breaking

शनिवार, 20 जुलाई 2024

पर्यावरण मित्र समूह के वृक्षारोपण महाभियान को सफल बनाने के लिए आगे आया खीरी जनपद का प्रबुद्ध वर्ग, जमकर किया वृक्षारोपण

              पौधारोपण करते खीरी जिला जज 

पर्यावरण मित्र समूह के धरा को सजाने इसे हरा भरा बनाने तथा जनपद के वृक्षारोपण महा अभियान में जनपद न्यायाधीश महोदय, न्यायायिक अधिकारियों, जिला अधिवक्ता संघ पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों व छात्रों तथा पर्यावरण मित्र समूह द्वारा सहभागिता करके भारी संख्या में पौधारोपण किया गया।

कचेहरी स्थित राजेंद्र वाटिका में  श्रीमान जनपद न्यायाधीश महोदय, विभिन्न न्यायायिक अधिकारी गण, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतू त्रिपाठी, महामंत्री विश्वास श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश दुबे, उमेश प्रताप सिंह, श्याम स्वरूप श्रीवास्तव, राम नारायण त्रिवेदी, बी एस चौहान, प्रभात शुक्ला आदि द्वारा तथा राजकीय इंटर कालेज में जिला विद्यालय निरीक्षक डा महेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डॉ जगत प्रकाश मिश्रा, पर्यावरण मित्र समूह से संबद्ध विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, समाज सेवियों एवं छात्रों द्वारा वृहद वृक्षारोपण कर छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का ट्री गार्ड्स सहित रोपड़ किया गया।

राजकीय इंटर कालेज में पौधारोपण करते प्रधानाचार्य डा जे पी मिश्रा
धरा को सजाना है हरा भरा बनाना स्काउट गाइड एवं पर्यावरण मित्रगण

धरा को सजाते हरा भरा बनाते पर्यावरण मित्र समूह के प्रतिनिधि

वृक्षारोपण महाअभियान में    पर्यावरण मित्र समूह एवं संबद्ध विभिन्न संस्थाओं ओजस्विनी फाउंडेशन, स्वनीति सखी संसार, जिला महिला व्यापार मंडल, आयुषी द स्माइल फाउंडेशन, अंतरराष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप, लायंस क्लब, जेसीआई, इनर व्हील नवदिशा, खत्री महिला संगठन, जेसीआई लखीमपुर संकल्प, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में राम मोहन गुप्त, विशाल सेठ, मयूरी नागर, सीमा गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, सपना कक्कड़,  प्रिया तिवारी, रश्मि महेंद्रा, किरन तिवारी, रचना अग्रवाल, कामिनी मिश्रा, रुचि मिश्रा, सुनीता अग्रवाल, रूपाली शुक्ला, समाज सेवी रमेश अग्रवाल, सोनू राना, राज ऋषि नागर, शिक्षक वी डी भार्गव सहित अतुल शर्मा, कार्तिक मिश्र, आयुष श्रीवास्तव, साहिल अली, सुमित चौरसिया, मोहम्मद कैफ, किशन रस्तोगी, सूरज प्रजापति सहित भारी संख्या में अधिवक्ता, स्काउट गाइड एवं छात्र सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments