गाज़ीपुर सैदपुर 10 मोहर्रम के मौके पर बुधवार को जिले भर में मुस्लिम समुदाय द्वारा पारंपरिक तौर पर ताजिया निकालकर मातम मनाया गया और देररात तक ताजियों को दफन करने के लिए कर्बला तक ले जाने का दौर जारी रहा। इसी क्रम में सैदपुर नगर में रौजा द्वार में सभी ताजिए एक स्थान पर रखे गए। वहां बनेठी आदि से कई अखाड़ों के लोगों द्वारा करतब दिखाने के कई बाद मातमपुर्सी की गई और फिर मातम करते हुए भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पैदल चलते हुए कर्बला के लिए रवाना हुए। रास्ते में जगह-जगह शीतल पेय पिलाने के इंतजाम किए गए थे। इसी क्रम में डहरा कलां, खानपुर, बहरियाबाद, भितरी आदि सभी क्षेत्रों में ताजियादारों ने ताजिया निकालकर मातम किया और ताजियों को कर्बला में दफ्न किया। भारी पुलिस फोर्स उनके साथ चल रही थी।इसी क्रम में नंदगंज बाजार और कस्बों में गम के माहौल में ताजिये निकाले गए। पट्टेबाजों ने शारीरिक करतब भी दिखाए। इस दौरान अस्त्रशस्त्र का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहा। बरहपुर चौक से ताजिया का जुलूस शुरू हुआ। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने करतब दिखाए। ताजियों का यह जुलूस अपने नियत मार्ग से होकर कर्बला पहुंचा, जहां इनको दफनाया गया। इस दौरान युवा, बच्चे और बुजुर्ग आदि शामिल रहे। मोहर्रम माह की 10वीं तारीख को ताजिया का जुलूस मातमी धुनों के साथ निकाला गया। जुलूस को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस के दौरान जगह-जगह लोगों ने खाद्य पदार्थों का वितरण किया। जुलूस में बड़ी संख्या में समाजसेवी भी शरीक हुए। कर्बला पहुंचे लोगों ने हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की याद में मरसिए पढ़े और न्याजो नजर दिलाई। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ रहे।
गुरुवार, 18 जुलाई 2024
Home
/
जनपद
/
भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कर्बला के लिए रवाना हुए ताजिए, मातम करते हुए पट्टेबाजों ने दिखाए करतब
भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कर्बला के लिए रवाना हुए ताजिए, मातम करते हुए पट्टेबाजों ने दिखाए करतब
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments