Breaking

रविवार, 21 जुलाई 2024

प्रयागराज में युवक को मारी गई गोली, हालत गंभीर

प्रयागराज में युवक को मारी गई गोली, हालत गंभीर,पुरामुफ़्ती मे बाइक सवार तीन युवकों ने की फायरिंग, गोली लगने से घायल युवक सडक पर गिर पड़ा तो भाग निकले बदमाश

प्रयागराज में देर रात एक युवक को गोली मार दी गई। घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी इलाके की है। यहां बाइक से घर लौट रहे नरेंद्र नाम के युवक पर हुआ गोलियों से हमला । बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग ।गोली लगते ही नरेंद्र सडक पर गिर पड़ा। इसके बाद हमला कर के हमलावर भाग निकले। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले तीन लोग बाइक पर थे। पूरे मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था मे युवक को धूमनगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुरामुफ्ती थाना प्रभारी ने बताया- अस्पताल से सूचना मिली है कि एक युवक के हाथ में गोली लगी है। उसका इलाज चल रहा है। क्राइम स्पॉट पर पूछताछ में मारपीट के बाद फायरिंग की बात सामने आई है। पूछताछ की जा रही है।बताते हैं कि बाइक सवार नरेंद्र का पीछा बाइक सवार तीन बदमाश कर रहे थे। सन्नाटा इलाका आते ही बदमाशों ने नरेन्द्र के उपर फायरिंग कर दी। दुश्मनी क्या है यह साफ नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments