Breaking

गुरुवार, 11 जुलाई 2024

भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर धरा श्रंगार के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, संस्कार, संस्कृत विकास के प्रति संकल्पित हुई संस्कृति शाखा

● भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर ने साधारण सभा आयोजित कर धूमधाम से मनाया परिषद का स्थापना दिवस...

● 1100 पौधरोपण कर उन्हें संरक्षित करते हुए शाखा करेगी ग्लोबल वार्मिंग पर वार...

● शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ भारतीय संस्कृति, संस्कृत एवं संस्कार जैसे विषयों पर कार्यान्वयन के लिए संकल्पित हुई शाखा...

लखीमपुर। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी ने आशीर्वाद होटल में "साधारण सभा" आयोजित कर परिषद का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। सभा की अध्यक्षता शाखा के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने की एवम् सफल संचालन शाखा सचिव शुक्ला रूपाली कुमार ने किया। 

दीप प्रज्वलन, भारतमाता व स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्चन एवम् वन्देमातरम के साथ शुरू हुई इस साधारण सभा में सर्व प्रथम पिछली कार्यवाही की पुष्टि एवम् उसमें लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। ग्लोबल वार्मिंग पर वार संबंधी वृहद वृक्षारोपण के विचार को बल देते हुए शाखाध्यक्ष एडवोकेट सिंह ने कहा कि संस्कृति शाखा 1100 पौधरोपण कर उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी उठाते हुए एक कीर्तिमान स्थापित करेगी। 

उन्होंने कहा की यह विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम मैनीपुरवा स्थित सिंह फर्म हाउस में शीघ्र ही शुरू किया जा रहा है जिसकी लगभग सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। सभा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने पर भी विचार किया गया। इसके लिए डाक्टर वी०बी० धुरिया के मार्गदर्शन में शाखा से जुड़े लगभग आधा दर्जन डॉक्टर्स की टीम शिविर का आयोजन करेगी। बताते चलें डाक्टर धुरिया शाखा के माध्यम से लगभग दो हजार जरूरतमंदों का शुगर एवं बीपी आदि निशुल्क जांच कर चुके हैं और काफी मरीजों का निशुल्क उपचार भी कर चुके हैं। शाखा के आगामी प्रकल्पों, आयोजनों पर विस्तृत चर्चा के साथ संस्कृत भाषा, संस्कृति के उत्थान हेतु भी चर्चा की गई और उस संबंधी आगामी रूपरेखा तय की गई। शाखा कोषाध्यक्ष राजशेखर द्वारा आय व्यय की समीक्षा की गई। परिषद संस्थापक श्रद्धेय डाक्टर सूरज प्रकाश के कृतित्व एवम् व्यक्तित्व को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। सभा में धर्म, संस्कृति एवम् संस्कार आधारित ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी भी संपन्न की गई जिसमे विजेताओं को सम्मानित किया गया। 

इस बीच सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत शाखा सदस्यता में अग्रिम शुल्क जमा करने वाले सदस्यों से हुई। भारतीय संस्कृति, सेवा एवम् स्वास्थ्य व शिक्षा पर समर्पित भाव से सेवा कर रहे व्यक्तित्वों एवं पत्रकारों को सम्मानित कर उन्हें ऊर्जित किया गया।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान तदोपरांत भोजन के साथ किया गया।


परिषद स्थापना दिवस पर आयोजित इस साधारण सभा में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, शाखा महिला संयोजिका रंजना गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजशेखर, डाॅ० रमा रमण मिश्रा, पूर्णिमा इंद्र, श्यामजी शेखर, नारायण प्रकाश सक्सेना, डाॅ०माया देवी, डॉ०शीलू कश्यप, डॉ० सौरभ, पावस सिंह, राधा मिश्रा, किरन साहू, माला शास्त्री, ज्योति सिंह,  शिशिर अवस्थी, राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, नीलम गुप्ता, मंजू नरेश, आलोक शुक्ला, दुर्गेश गुप्ता, मोनी पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, सर्वेश शुक्ला, स्पर्श सिन्हा आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments