Breaking

गुरुवार, 11 जुलाई 2024

मातम में बदलीं खुशियां, शाम को आनी थी बेटी की बारात सुबह हो गई पिता की हत्या

आज शाम को आनी थी बेटी की बरात,और आज सुबह गला काटकर पिता की हुई हत्या, खुशियां मातम में बदलीं, पुलिस तफ्शीस जारी.


प्रयागराज उत्तर प्रदेश के एटा में प्रेम-प्रसंग में धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद घर में चीख पुकार मची हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्तल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई है। फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। यह सनसनीखेज घटना मारहरा थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव की है। गुरुवार को गांव निवासी माया प्रकाश की हत्या की गई है। आज ही उसकी बेटी की बरात आनी है। बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठ गई। घटना से शादी की खुशियां चीख पुकार में बदल गईं। सूचना पर एसएसपी राजेश कुमार सिंह, एएसपी व सीओ सदर पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments