● दिव्यांग बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदत्त कर मातृ शक्तियों ने प्रज्ज्वलित किया शिक्षा का प्रदीप्त दीपक
दैनिक जनजागरण न्यूज। सामाजिक उत्थान में विशेष योगदान देकर मानवता की धड़कन बनी इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर खीरी के बैनर तले आज लखीमपुर नगर क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों एवं दिव्यांग बच्चों को शिक्षा एवं स्वच्छता की आवश्यक सामग्री प्रदत्त कर जागरूक किया गया। इस दौरान महिला समाजसेवियों ने बच्चों से ज्ञानवर्धक व रोचक प्रश्नोत्तरी कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित भी किया।
इस एक दिवसीय बाल शिक्षा विकास एवं स्वच्छता समर्पित कार्यक्रम की शुरुआत महराजनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जिला अस्पताल की दीपमाला द्वारा बच्चों को हाइजीन, मोरल एवं सिविल वैल्यूज, साफ सफाई, लव योरसेल्फ आदि विषयों पर गम्भीरता से समझाया गया। बच्चों को स्वास्थय व स्वच्छता पर जागरूक करते हुए फल आदि प्रदत्त किये गए। उसके बाद ब्लाइंड, मूक बधिर एवं मेंटली रिटार्टेड बच्चों को पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, रबर, कटर, कलर, कांपी आदि शिक्षण सामग्री के साथ फल आदि प्रदत्त किये गए।
मातृशक्ति द्वारा मिले इस दुलार व शिक्षण सामग्री से दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर आशा दीक्षित, मुनऊर, कीर्ति, नीरू, पारुल, अलका, नूतन गुप्ता आदि मातृशक्तियाँ सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं। उक्त जानकारी नगर की महिला समाजसेवी रुपाली शुक्ला कुमार ने आज यहां एक विज्ञप्ति में दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments