Breaking

शनिवार, 13 जुलाई 2024

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर की मासिक बैठक संपन्न

● पौधरोपण से धरा श्रंगार कर महासभा करेगी ग्लोबल वार्मिंग पर वार

दैनिक जनजागरण न्यूज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर की मासिक बैठक आज यहां महासभा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मंजुला बरतरिया के आवास पर सफलतापूर्वक संपन्न की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉक्टर बरतरिया ने की।
भगवान चित्रगुप्त की स्तुति के साथ शुरू हुई इस मासिक बैठक में सांगठनिक ढांचे को और अधिक मजबूत किये जाने पर परिचर्चा के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रमों के विषय मे विस्तृत चर्चा की गई। ग्लोबल वार्मिंग पर वार सम्बंधी महासभा के संकल्पित विचार को धार देते हुए महासभा सदस्यों ने धरा श्रंगार हेतु पौधरोपण की व्यापक कार्ययोजना तैयार कर ली है। जिलाध्यक्ष ने बताया इस धरा श्रंगार सम्बन्धी महासभा संकल्पित विचार को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। 

बैठक में विश्वास श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव "जुग्गी",  डॉक्टर नमिता विश्वास, मीना पांड्या, स्मिता सिन्हा, सौरभ सिन्हा, आशीष प्रताप श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव, शौर्य सक्सेना, युवा अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव,   इंजीनियर विनय श्रीवास्तव, अमन पांड्या, नरेंद्र श्रीवास्तव सहित दर्जनों कायस्थ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments