दैनिक जनजागरण न्यूज। पर्यावरण मित्र समूह के अभियान धरा को सजाने इसे हरा भरा बनाने के अभियान अंतर्गत हमारा क्षत्रिय परिवार द्वारा विद्यालय परिसर में छायादार एवं फलदार पौधे रोपित किए गए।
खीरी टाउन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में हमारा क्षत्रिय परिवार एवं पर्यावरण मित्र समूह द्वारा विभिन्न छायादार एवं फलदार पौधों का रोपड़ किया गया साथ ही रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड्स लगाए और उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी के सदस्य विशाल सेठ, राम मोहन गुप्त, अनुश्री गुप्ता, मयूरी नागर, हमारा क्षत्रिय परिवार संस्था की कुसुम लता सिंह, अनुपम भदौरिया, रिशु सिंह, प्रीति सिंह, संगीता सिंह, बीना सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय खीरी टाउन के प्रधान अध्यापक मो. दाऊद यार, अध्यापिका सीमा सिंह, प्रीति पाण्डेय, जहां आरा, मो. शरीफ उर्फ तारा आदि सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments