सिधौना। स्थानीय सिधौना स्थित औषधीय वाटिका में आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ने एक पेड़ मां के नाम महा अभियान के तहत पौधरोपण किया। कहा कि भारतीय संस्कृति में मां सदैव पूजनीय रही हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान है कि देश का हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पौधा रोपकर उसकी सुरक्षा का संकल्प ले। कहा कि इस महा अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण करते हुए धरती को फिर से हरा भरा स्वरूप देना है। कहा कि भारत में पेड़ पौधों का महत्व हमारे धर्मग्रंथों में व्यापक रूप से वर्णित किया गया है। कहा कि धरती को उर्वरा, मौसम को खुशनुमा, स्वच्छ पर्यावरण, प्रदूषण रहित हवा, जलस्रोतों को बढ़ावा और जल, जमीन, जंगल और जीवों के जतन की जिम्मेदारी हम सभी की सहभागिता से ही पूरी हो सकती है। सभी से अपील किया कि हर परिवार का हर सदस्य एक पौधा जरूर रोपे। इस मौके पर कृष्णानंद सिंह, करुणाशंकर मिश्र, पंकज मिश्र, शिवाजी मिश्र, श्रवण कुमार, विशाल कुमार, अनिमेष मिश्र आदि रहे।
गुरुवार, 25 जुलाई 2024
एक पेड़ मां के नाम महा अभियान के तहत आयुष राज्यमंत्री ने सिधौना में रोपा पौधा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments