गाजीपुर। जिले में खाद्य एवं पेय पदार्थो की गुणवत्ता तय करने के साथ ही मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थो की बिक्री को रोकने आदि के लिए खाद्य विभाग ने जिले में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मिलावटी खाद्य सामग्रियों की जांच करने के साथ ही बारिश के दौरान खुले, कटे, सड़े-गले व कृत्रिम रूप से पकाये गये फलों तथा दूषित खाद्य पदार्थों की जांच कर कार्रवाई की। टीम ने विशेष अभियान चलाकर कुल 5 खाद्य सामग्रियों के नमूने जुटाए। जिसमें जमानियां मोड़ स्थित फेरी में दुग्ध विक्रेता जितेन्द्र यादव, सुभाष यादव, रामविलास यादव के पास से गाय के दूध का 1-1 नमूना, पक्का पुल बैरियर रजागंज स्थित फेरी में दुग्ध विक्रेता रजनीश राय से गाय के दूध का 1 नमूना व पक्का पुल रजागंज पुलिस चौकी स्थित फेरी में दुग्ध विक्रेता संतोष यादव से मिश्रित दूध का 1 नमूना जुटाया। लिए गए नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाब चन्द गुप्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तूलिका शर्मा, राजीव सिंह, पंकज कन्नौजिया व अरविन्द प्रजापति रहे।
गुरुवार, 25 जुलाई 2024
Home
/
जनपद
/
गाजीपुर में खाद्य विभाग की टीम ने की औचक छापेमारी, फेरी कर दूध बेचने वाले 5 विक्रेताओं से नमूने लेकर जांच के लिए भेजा लैब
गाजीपुर में खाद्य विभाग की टीम ने की औचक छापेमारी, फेरी कर दूध बेचने वाले 5 विक्रेताओं से नमूने लेकर जांच के लिए भेजा लैब

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments