Breaking

मंगलवार, 16 जुलाई 2024

डालीगंज स्टेशन पर पुल के गर्डर लाॅचिंग के लिये ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का नियंत्रण निम्नवत् किया जायेगा

प्रेस विज्ञप्ति। गोरखपुर 16 जुलाई, 2024:   रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मंडल के डालीगंज स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल के गर्डर लाॅचिंग के लिये ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का नियंत्रण निम्नवत् किया जायेगा।
- 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस 18 जुलाई, 2024 को लखनऊ जं. से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 जुलाई, 2024 को लखनऊ जं. से 65 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 जुलाई, 2024 को ऐशबाग से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments