Breaking

मंगलवार, 2 जुलाई 2024

महाराष्ट्र : 18 दिन बाद सामने आया श्रेया मर्डर केस का सच

18 दिन बाद सामने आया श्रेया मर्डर केस का सच, प्रेमी संग होटल स्वामी 2 सगे भाई भी शामिल निकले रेप  मर्डर में दोनों क़ी गिरफ्तारी से अब खुला राज 

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में श्रेया मर्डर केस का अंतिम खुलासा हो गया है। श्रेया अपने BF रोहित कुमार के साथ होटल में रुकी थी। रोहित ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद होटल मलिक धर्मेन्द्र व राकेश ने भी रेप किया। रेप के बाद भेद खुल जाने के डर से रोहित, धर्मेन्द्र और राकेश ने लड़की का मर्डर किया और लाश को इंद्र पुरी बैराज़ फेंक आये थे। अब धर्मेंद्र व राकेश भी पकडे गए। प्रेमी रोहित के साथ 2 अन्य महिलाओ को पुलिस पहले ही नामजदगी के आधार पर जेल भेज चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments