Breaking

शनिवार, 1 जून 2024

भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत ने तैयार की जून माह की कार्ययोजना, जानिए ? read more

● BVP नैमिष प्रांत के अंतर्गत 6 जनपदों की 11 शाखाएं क्रियान्वयन कर बनाएंगी कार्यक्रमों को भव्य व दिव्य

लखीमपुर। संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण के उद्देश्य के साथ सामाजिक, भारतीय संस्कृति एवं संस्कार के विकास हेतु समर्पित भाव से सक्रिय भारत विकास परिषद की नैमिष प्रांत ने जून माह की कार्ययोजना जारी करते हुए प्रांत के छः जनपदों की 11 शाखाओं को उनके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी है। उक्त जानकारी परिषद के नैमिष प्रांत के महासचिव डॉक्टर प्रदीप कुमार गुप्ता ने आज यहां एक अनौपचारिक मुलाकात में दी।

महासचिव डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि नैमिष प्रांत की तरफ से जून माह में जारी कार्यक्रमों में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस, 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस, 14 जून को गुरु अर्जुन देव पुण्यतिथि, 21 से 24 जून तक विश्व योग दिवस, 27 जून को परिषद संस्थापक डॉक्टर सूरज प्रकाश जयंती हैं। 

डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि परिषद नैमिष प्रांत के अंतर्गत आने वाले 6 जिलों की 11 शाखाएं पूरे मनोयोग से इन कार्यक्रमों को संपादित कर कार्यक्रम श्रंखला को भव्य व दिव्य बनाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments