गाजियाबाद: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मालीवाड़ा चौक पर शहर के प्रसिद्ध सैंय्या जी पूरी वाले से राज्यकर विभाग ने 17.85 लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। प्रतिष्ठान पर जीएसटी टीम करीब एक महीने से एआई टूल्स से नजर रखे हुई थी, जिसके बाद गुरुवार को दुकान और घर पर छापा मारकर जांच की गई थी। राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-1 दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि कंपाउड स्कीम की जांच के लिए एसओपी जारी किया गया है । एसओपी के निर्देश और एआई टूल्स का प्रयोग करते हुए मालीवाड़ा में कार्य कर रही फर्म सैंया जी पूरी वाले को जांच के लिए चिह्नित किया। करीब एक महीने तक जांच की गई तो पाया कि फर्म सैंय्या जी पूरी वाले द्वारा कंपाउड स्कीम में निर्धारित मानकों का उल्लंघन करते हुए व्यापार किया जा रहा था। जीएसटी पोर्टल पर डेटा एनालिसिस किए जाने के बाद विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा फर्म की रेकी की गई। डेटा एनालिसिस में पाई गई कमियों के आधार पर एसआईबी द्वारा फर्म पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। गुरुवार को आठ अधिकारियों की टीम ने सैंय्या जी पूरी वाली के प्रतिष्ठान पर छापा मारकर जांच की। यह जांच करीब दस घंटे तक की गई। जांच में फर्म पर कच्चा और निर्मित माल मिला। इस प्रकार फर्म द्वारा मूलरूप से रेस्टोरेंट के रूप में कार्य किया जा रहा था, जबकि फर्म द्वारा फूड प्रिपरेशन के अंतर्गत जीएसटी में रजिस्ट्रेशन लेते हुए कंपाउंड स्कीम की आड़ में सरकार को कम टैक्स दिया जा रहा था। एसआईबी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई के बाद 17.85 लाख रुपए की कर चोरी पकड़ी है।
शनिवार, 1 जून 2024
गाजियाबाद / प्रसिद्ध पूरी वाले पर कसा शिकंजा, GST के छापे पड़े

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments