लखीमपुर खीरी। नर्सिंग स्टाफ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके कोली द्वारा की गई। जिसमें मरीज को भर्ती के समय आने वाली समस्याओं और नर्सिंग स्टाफ द्वारा बरती जा रही खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान सीएमएस डॉ आरके कोली ने सभी नर्सिंग स्टाफ को निर्देश दिए, कि बिना रिलीवर के आए नर्सिंग स्टाफ वार्ड छोड़कर नहीं जाएगा। साथ ही आए मरीज की इनफार्मेशन देना भी जरूरी है। उन्होंने नर्सिंग स्टाफ से यह भी कहा की मरीज को दी जाने वाली दवाएं और लगाए गए इंजेक्शन की जानकारी भी डिलीवर को देनी आवश्यक है। वहीं वार्ड में भर्ती गंभीर मरीज की जानकारी के साथ ही प्राथमिकता पर उनका इलाज सुनिश्चित करें। उन्हें हर सुविधा में प्राथमिकता दें। नर्सिंग स्टाफ को अपने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, वार्ड बॉय सिक्योरिटी गार्ड, फोर्थ क्लास कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी का नाम और नंबर रखना अनिवार्य है। उनकी पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। जिससे कोई समस्या होने पर तुरंत से काम लिया जा सके या उनकी जरूरत होने पर उन्हें तत्काल बुलाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि मैट्रन रजनी मसीह द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे आदेशों का अनुपालन करना भी अनिवार्य है। ऐसा न करने वाले नर्सिंग स्टाफ पर भी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments