जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, ओवर स्पीडिंग हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले लोगो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश
प्रयागराज अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार की अध्यक्षता में संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने आगामी बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। अपर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए जनपद में उपलब्ध इंटरसेप्टर की जानकारी लेते हुए कैमरे व ज्यादा से ज्यादा साइनेज लगवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा की गयी प्रवर्तन की कार्रवाई एवं जनपद में समस्त एमडीआर, एसएच, एनएच श्रेणी के मार्गों के जंक्शन को चिन्हित करते हुए उन पर आवश्यक टैªफिक कॉमिंग मेजर्स स्थापित कराये जाने की समीक्षा की। उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में ओवर स्पीड़िंग, रेड लाइट जम्पिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, माल वाहनों में यात्री बैठाये जाने व माल वाहनों में ओवर लोडिंग आदि विभिन्न अपराधों में किए गए लाइसेंस निलम्बन, निलम्बन हेतु अग्रसारित व लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। अपर जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में ठीक ढंग से जानकारी इकट्ठा करने के साथ ओवर स्पीडिंग, रांग साइड ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने वाले के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने डिवाइडर पर पेंट व रिफ्लेक्टर लगाये जाने व टूटे हुए डिवाईडरों की मरम्मत कराये जाने के लिए कहा है।बैठक में ऑटो यूनियन के अध्यक्ष श्री विनोद चन्द्र दुबे, महामंत्री रमाकांत रावत, ऑटो यूनियन के उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ द्विवेदी व अन्य के द्वारा लोगो को सड़क सुरक्षा के उपायों से जागरूक किए जाने, अवैध कटों को बंद कराये जाने, घूरपुर थाने के पास अवैध कट को पुनः बंद कराये जाने, बांगड़ धर्मशाला के सामने अवैध पार्किंग से जाम की स्थिति से निपटने, कोचिंग संस्थानों के पास बनाये गये कटो को बंद कराये जाने व सड़क सुरक्षा से सम्बंधित अन्य सुझाव दिए गए, जिसपर अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments