बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में फिल्मों जैसा एक मामला सामने आया है। पति-पत्नी के बीच झगड़ा और फिर तलाक की पेशकश। तलाक से पहले एक मोड़ भी है, जो सारी कहानी बयां करता है कि आखिर यह घटना क्यों आम नहीं है। इस मामने में पति-पत्नी 11 साल तक साथ रहे। पति ने मेहनत मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, लेकिन जब पत्नी की पुलिस में नौकरी लगी तो उसने अपने पति से संबंध तोड़े की कसम खा ली और उससे तलाक की पेशकश कर दी। पति ने पत्नी को मनाने की काफी कोशिश करी, लेकिन बात नहीं बनी। मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस दोनों को थाने ले यह मामला बेगूसराय के डरहा गांव का है। इस गांव के निवासी विजय कुमार की शादी साल 2013 में सनहा गांव की रोशनी से हुई थी। शादी के बाद रोशनी ने पढ़ने-लिखने की इच्छा जताई तो पति ने साथ देने का वादा किया। और अपनी जीवन साथी की खुशी और कामयाबी के लिए चोटी का पसीना एडी तक बहाया। दोनों की मेहनत का नतीजा था कि रोशनी की सरकारी नोकरी लग गई। साल 2022 में रोशनी बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर बहाल हो गई। ट्रेनंग पर जाने से पहले दोनो के बीच सब ठीक था, वह जल्द मिलने की बात कहकर चली गई। लेकिन ट्रेनंग से ही दूरिया बढ़ने लगीं। पत्नी के बदले हुए बरताव से विजय परेशान रहने लगा और इसे किसी अनहोनी का डर सताने लगा। इसी बीच रोशनी ने विजय को साथ न रहने की बात कह डाली जिसे सुनकर विजय के पांव तले जमीन खिसक गई। उसे 11 साल पुराने लिए गए शादी के फेरे और एक दूसरे के खातिर खाई गईं कसमें ध्यान आने लगीं। विजय भावुक हो गया, उसने अपनी पत्नी को बहुत मनाने की कोशिश करी लेकिन नतीजा जैसा का तैसा ही रहा, आखिरकार रोशनी नहीं मानी। इसी बीच एक दिन रोशनी अपने घरवालों को लेकर विजय के घर आ गई। रोशनी के पिता और भाई ने तलाक के लिए जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया, लेकिन विजय और उसके घरवालों ने इसका विरोध किया और रोशनी को घर में ही रोकने की कोशिश करी। मगर नतीजा यहां भी कुछ नहीं निकला। इस पूरे मामले पर चल रहे विवाद को देखते हुए गांव में पुलिस आई और दोनों पक्ष के लोगों को पुलिस थाने लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में समझौते की कोशिश जारी है।
मंगलवार, 18 जून 2024
मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना, पत्नी की पुलिस में नौकरी लगी तो पति को दिया धोखा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments