Breaking

मंगलवार, 18 जून 2024

प्रयागराज : प्रचण्ड गर्मी में भी 22 रक्तवीरो ने किया रक्तदान लड़कियाँ भी नहीं रही कम


प्रयागराज: विश्व रक्तदाता पखवाड़े पर रक्तदान करने का पल हर कोई एहसास करना चाहता है, उसी कड़ी में अल्लापुर स्थित के के फिटनेस क्लब के दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित रक्तदान शिविर का सफल आयोजन अपना चैरिटेबल ब्लड एव कॉम्पोनेन्ट सेंटर, अंदावा, झूंसी, प्रयागराज द्वारा किया गया।जिसमें 2 युवतियों सहित 20 युवाओं ने रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का जीवन संकल्प लिया।अपना ब्लड सेंटर के प्रबन्धक निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष 2024 में रक्तदान दिवस पर प्रयागराज जिले का तापमान 50℃ को छू रहा था और इधर युवक युवतियाँ जीवन का एक नया अध्याय लिख रहे है। ऐसे लोगों को सम्मानित कर पाने का सौभाग्य हम लोगों को मिल रहा है इसके लिए हम सदैव इन सभी के आभारी रहेंगे। और भविष्य में इन सभी के परिवारों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर हमारा रक्त केंद्र सदैव इनके साथ खड़ा रहेगा।रक्तदाताओं में सेजल, शांता,ओमेश्वर, आकाश, करन,श्लोक, विजय, अरविंद, अंकुर, मानवेन्द्र, हर्ष, आशु,अरिहंत, शिवा, यशकांत, अभिषेक,शुभम, प्रमोद,आकाश, श्रीश, शुभम शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments