Breaking

गुरुवार, 6 जून 2024

मझधार में सरकार : आखिर कब तक चलेगा मुस्लिमों के आरक्षण की वकालत करने वाले नायडू का बीजेपी से साथ

● सरकार है मझधार में।

कब तक चलेगा 4 प्रतिशत मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात कहने वाले चंद्र बाबू नायडू का बीजेपी से साथ।

एक तरफ बीजेपी ने चुनाव में बार बार कहा की हम मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देने देंगे, नही देने देंगे, नही देने देंगे। दूसरी तरफ हैं उनकी सहयोगी दल तेलगु देशम पार्टी के मुखिया चंद्र बाबू नायडू जिसने आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को 4  प्रतिशत आरक्षण देने की बात बार बार की है।

लोकसभा में चंद्र बाबू नायडू 16 सीट जीत कर किंग मेकर की भूमिका में हैं। मुस्लिम राजनीति उनको बहुत भाती है। आंध्र प्रदेश में मुसलमानों का उसको समर्थन मिलता रहा है। अब वह मोदी सरकार में सहयोगी दल हैं।
और ऐसे दल हैं जो बड़ी डिमांड कर रहे हैं। चंद्र बाबू नायडू ने बीजेपी से स्पीकर पद के साथ 2 केंद्रीय मंत्री भी मांगे हैं। वही उन्हे ग्रह मंत्री के पद पर अमित शाह भी नही चाहिए।

बीजेपी की मजबूरी यह है की वह 
चंद्र बाबू नायडू का छोड़ नही सकती दूसरी तरफ उनकी इतनी बड़ी डिमांड माने तो कैसे माने।
बरहाल इस बार बीजेपी के लिए सरकार चलाना और सहियोगी दलों को 5 साल साधे रखना टेढ़ी खीर है। इन सहयोगी दलों में सबसे ज्यादा डिमांडेंड पार्टी तेलगु देश्म पार्टी है जिसके मुखिया चंद्र बाबू नायडू हैं। 
और वह बीजेपी से इतर 4 प्रतिशत अपने वोट बैंक मुसलमानों को आरक्षण देने की बात भी करते हैं।
FTR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments