लखीमपुर। भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक में वर्तमान पेंशन, एक्स ग्रेसिया कम्युटेशन, एरियर भुगतान आदि विषय पर चर्चा के साथ बैंक कार्य व्यवहार में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई और विभिन्न सदस्यों द्वारा अनुभव साझा किए गए।
सेवानिवृत्त स्टेट बैंक कर्मी सोमनाथ धवन के निवास पर संपन्न हुई उपरोक्त बैठक में विभिन्न सदस्यों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए आए दिन रिटायर्ड साथियों को बैंक कार्य व्यवहार में, विशेष कर मुख्य शाखा में होने वाली दिक्कतों की चर्चा की। बैठकों के नियमित आयोजनों, पेंशन वृद्धि की विसंगतियों, एक्स ग्रेसिया एवं एरियर आदि पर विचार साझा करते हुए सभी ने अनुपस्थित साथियों से संपर्क करने, एक दूसरे का हाल चाल लेते रहने सहित परस्पर सहयोग करने का भी निर्णय लिया।
भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों की इस बैठक में जी पी सेठ, अशोक कपूर, शिव शंकर पुरी, सोमनाथ धवन, हरीश चंद्र बरनवाल, के पी वर्मा, शिरोमणि सिंह कनौजिया, छोटे लाल, नंद किशोर राही, के जी रस्तोगी, बाबू राम मिश्र, ज्ञानेंद्र सक्सेना, गोपाल जी धवन, उमा शंकर, विनोद छिब्बर, अमिताभ जलोटा, राम मोहन गुप्त, राजीव भल्ला आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments