Breaking

सोमवार, 17 जून 2024

हिंदू धर्म को अपशब्द कहकर धर्मांतरण करा रहे मुंबई के पास्टर सहित सैदपुर क्षेत्र का पास्टर गिरफ्तार, दोनों गए जेल

सैदपुर। थानाक्षेत्र सेहमलपुर गांव में धर्मांतरण की सूचना के बाद छापेमारी करने के बाद मौके पर पुलिस को भले कुछ न मिला हो, लेकिन बाद में दोनों फरार आरोपियों द्वारा जिस महिला का धर्मांतरण कराने का प्रयास किया जा रहा था, उक्त महिला ने मुकदमा भी दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि सेहमलपुर गांव में एक बार फिर से भोलेभाले लोगों को बरगलाकर, लालच देकर व धमकाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। ये काम पूर्व में धर्मांतरण कराने वाले आरोपी नंदलाल राजभर द्वारा एक मुंबई महानगर से एक पास्टर बुलाकर कराया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की तो दोनों फरार हो गए। इस बीच गांव निवासिनी महिला छाया देवी पत्नी गोविंद राजभर निवासिनी करबुल्लाचक ने तहरीर दिया कि वो काफी दिनों से बीमार चल रही है। कई जगह इलाज कराने पर भी लाभ नहीं हुआ तो नंदलाल राजभर आया और कहा कि उनके ऊपर शैतानी शक्तियां हैं। हमारे पास आओ, हमने कईयों का ठीक किया है, तुम्हारा भी ठीक करा देंगे। इसके बाद धर्मांतरण करने के लिए हिंदू धर्म की बुराई करते हुए ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया। बताया कि वहां पर करीब 15-20 महिलाएं व बच्चे भी मौजूद थे। उसके साथ ही मुंबई के मलाड स्थित ठाणे निवासी पॉल पुत्र ग्रेगरी नाम का पास्टर मौजूद था और उसने सभी को जबरदस्ती ईसाई प्रार्थना कराई और फिर किताब देकर हिंदू धर्म को अपशब्द बोलते हुए कहा कि हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लो। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने तेजी दिखाई और दोनों को सेहमलपुर से ही गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस को 9 धार्मिक पुस्तक व 4 डायरियां बरामद हुईं। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई कृपाशंकर सिंह, कां. संजय यादव व अभिषेक तिवारी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments