Breaking

सोमवार, 17 जून 2024

राज्यस्तरीय शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में "अनमोल रत्न" सम्मान से विभूषित हुए खीरी जनपद के तीन शिक्षक

● कुशीनगर में आयोजित मिशन शिक्षण संवाद की  राज्यस्तरीय शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में अनमोल रत्न सम्मान से सम्मानित हुए जनपद खीरी के तीन उत्कृष्ट शिक्षक
 
लखीमपुर। जनपद कुशीनगर में दिनांक 14 -15 जून मिशन शिक्षण संवाद की दो दिवसीय शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला का आयोजन मिशन शिक्षण संवाद एवं बेसिक शिक्षा विभाग कुशीनगर के संयुक्त तत्वाधान में मिशन शिक्षण संवाद कुशीनगर टीम द्वारा मंजू सिंह के नेतृत्व में पी.एन.नेशनल स्कूल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़, विधायक पड़रौना मनीष जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यशाला में प्रदेश के समस्त जनपदों से आये हुए उत्कृष्ट शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों का प्रस्तुतिकरण किया गया।  
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सांसद देवरिया द्वारा मिशन शिक्षण संवाद एवं शिक्षकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा। बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर रामजियावन मौर्य, विमल कुमार संस्थापक मिशन शिक्षण संवाद एवं के द्वारा जनपद खीरी के तीन अनमोल रत्न पूर्णिमा मिश्रा (स.अ.) उ.प्रा.वि. लखीमपुर देहात(सुआगाढ़ा),  लखीमपुर, वीरेन्द्र शुक्ल (इ.प्र.अ.) उ.प्रा.बझेड़ा, बिजुआ एवं  मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन वैभव पाण्डेय (स.अ.) उ.प्रा.वि. ढखेरवा खालसा 1-8, निघासन को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। तीनों शिक्षकों बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में  किए गए अपने प्रयासों के लिए जनपद स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पूर्व में विभिन्न अवसरों पर  सम्मानित होकर जनपद का मान बढ़ा चुकें हैं। शिक्षक वीरेन्द्र शुक्ल  राज्य शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। कार्यशाला में आए सभी शिक्षकों को कुशीनगर के भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण भी कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments