बरेली:जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में सुबह शामली से लखीमपुर खीरी जा रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें लगभग 38 यात्री घायल हो गए. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी श्रद्धालु शामली में एक सत्संग में शामिल होकर लखीमपुर खीरी लौट रहे थे. फिलहाल, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया है.लखीमपुर खीरी के अलग-अलग इलाके के रहने वाले लगभग 60 श्रद्धालु शामली में हुए सत्संग में शामिल होने के लिए गए थे. बताया जा रहा है, कि टूरिस्ट बस में 60 लोग सवार होकर शामली से लखीमपुर खीरी लौट रहे थे, कि तभी बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र बिसलपुर मार्ग पर कमुआ गांव के पास ड्राइवर को नींद में झपकी आने के चलते बस अनियंत्रित होकर पहले ट्रैक्टर ट्राली से टकराई. उसके बाद पेड़ से टकरा गई. जिससे गाड़ी में सवार 38 श्रद्धालुओं को चोट आई है. जिनमें धनीराम और शिव शंकर दो की हालत गंभीर बताई जा रही है तड़के टूरिस्ट बस के पेड़ से टकराने की जानकारी लगते ही बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को तुरंत बस से बहार निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया. क्षेत्राधिकार हाईवे नितिन कुमार ने बताया, कि टूरिस्ट बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने के चलते पहले ट्रैक्टर ट्रॉली से बस की टक्कर हो गई. उसके बाद बस सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. जिससे बस में सवार 38 श्रद्धालुओं को चोट आई है. दो की हालत गंभीर है. कुछ को मामूली चोट आई है
रविवार, 23 जून 2024
बरेली / श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस पेड़ से टकराई, 38 घायल, दो की हालत गंभीर -

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments