Breaking

रविवार, 23 जून 2024

बदायूं के कादरचौक थाने में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार


बदायूं। बदायूं में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन टीम ने कादरचौक थाने में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। कादरबाड़ी के एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी समधन ने छेड़खानी के आरोप में तहरीर दी थी।रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी, लेकिन हेड कांस्टेबल मामला खत्म करने के नाम पर 50 हजार रुपये मांग रहा था जब हेड कांस्टेबल ने ज्यादा दबाव बनाया तो कादरबाड़ी निवासी व्यक्ति 20 हजार रुपये देने को तैयार हो गया। उसने एंटी करप्शन ब्यूरो में पूरे मामले की शिकायत कर दी। एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार दोपहर कादरचौक थाने के बाहर आकर जाल फैला दिया। जैसे ही रुपये देने वाला व्यक्ति कादरचौक थाने पहुंचा और उसने आंगतुक कक्ष में हेड कांस्टेबल प्रवेंद्र को 20 हजार रुपये दिए, उसी वक्त एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसे उझानी थाने ले जाया गया।ये तो एक ही बाग़ङबंगा है उत्तर प्रदेश में योगी के सांसद ही 33 इन्ही के कारण रह गए... इनके 2017 से पहले के आवास देख लीजिये और आज के हालात देख लीजिये.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments