गाज़ीपुर जखनियां स्थानीय कस्बे में हिंदू देवी-देवताओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों व भद्दी गालियों का प्रयोग करके समाज को भड़काने वाले महज 15 साल के किशोर को पुलिस ने धर दबोचा। गांव निवासी 15 साल का एक किशोर समाज में लोगों को धार्मिक रूप से भड़काने का काम करता था। इस बीच उसने इंस्टाग्राम पर भी ऐसा करना शुरू कर दिया। अपने प्रोफाइल फोटो में भगत सिंह की फोटो लगाकर गुजरात के एक व्यक्ति से गाली गलौज भी कर रहा था। इसके बाद उसने क्षेत्र के लोगों को धार्मिक रूप से भड़काने के लिए हिंदू देवी देवताओं के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों व भद्दी गालियों का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया। जिस पर उसके जैसे अराजक तत्वों ने उसके पोस्ट को लाइक भी किया। मामला हिंदू संगठनों तक पहुंचा तो उनमें आक्रोश पनपा। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के प्रदीप मिश्र ने मामले को सामाजिक रूप से तूल न देते हुए सीधे पुलिस को सूचना दी और मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद कोतवाल तारावती ने उसकी पहचान करने के बाद आरोपी किशोर को तत्काल हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इस मौके पर राकेश सिंह, प्रमोद वर्मा, सुनील, प्रशांत, पिल्लू पांडे, अशोक गुप्ता, अवधेश यति, दयाशंकर सिंह, अजय विक्रम, मनोज, धर्मेंद्र चौरसिया आदि रहे।
मंगलवार, 25 जून 2024
Home
/
जनपद
/
महज 15 साल के किशोर के मन में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ ऐसी नफरत, विहिप नेता की समझदारी से टला विवाद
महज 15 साल के किशोर के मन में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ ऐसी नफरत, विहिप नेता की समझदारी से टला विवाद

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments