Breaking

मंगलवार, 25 जून 2024

पिता को सबक सिखाने की जिद में अधेड़ ने अपनी पत्नी व 3 मासूम बच्चों संग पी लिया सल्फास

अपने सगे पिता को सबक सिखाने की जिद में अधेड़ ने अपनी पत्नी व 3 मासूम बच्चों संग पी लिया सल्फास, हालत गंभीर

गाज़ीपुर दिलदारनगर थानाक्षेत्र के जबुरना गांव में अपने सगे पिता को सबसे सिखाने के लिए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व 3 बच्चों के साथ सल्फास का सेवन करने जैसा खौफनाक कदम उठाया है। इस घटना के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया। तत्काल सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। सल्फास की मात्रा कम होने के चलते सभी की हालत में अब सुधार है। हुआ ये कि गांव निवासी बृजेश कुशवाहा का भाईयों से जमीन को लेकर विवाद होता रहता है। ऐसे में वो पुश्तैनी जमीन का बंटवारा चाहता है लेकिन बृजेश के पिता सरदार कुशवाहा उसकी मर्जी से बंटवारा नहीं कर रहे थे। काफी प्रयास के बावजूद पिता बंटवारे को तैयार नहीं हुए। जिससे नाराज होकर पिता को सबक सिखाने के लिए बृजेश ने अपनी पत्नी शकुंतला सहित 17 साल की बंटी अंजली, 10 साल के बेटे जिगर व 5 साल की बेटी शिवानी को ईख के रस में सल्फास मिलाकर पिला दिया। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी तो शकुंतला ने सभी को बताया कि उन्होंने सल्फास पी लिया है। ये सुनते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सल्फास की मात्रा तरल अवस्था में होने व कम मात्रा में होने के चलते चिकित्सकों के समुचित उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार है। बहरहाल, पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों ने बृजेश को कोसते हुए कहा कि वो अपने स्वार्थ में 5 व 10 साल के बच्चों की भी बलि चढ़ाने जा रहा था। हालांकि बृजेश की पत्नी का ये भी कहना है कि गांव के एक व्यक्ति ने बृजेश से रूपया लिया है, जहर खाने के पीछे ये भी एक कारण है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments