Breaking

मंगलवार, 25 जून 2024

शौच करके लौट रहे सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या, हत्या के बाद से 3 सगे भाई गांव से फरार

गाज़ीपुर गहमर थानाक्षेत्र के पथरा गदाईपुरा गांव में बीती रात करीब साढ़े 8 बजे अज्ञात बदमाशों ने शौच करके घर जा रहे युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने सड़क पर अचेत पड़े युवक को लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों द्वारा हत्या में कुछ लोगों पर आशंका जताए जाने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 3 पुत्र सहित उनके पिता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। गांव निवासी उपेंद्र यादव 39 पुणे में एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों के अनुसार, वो कुछ माह पूर्व छुट्टी पर घर आया था और 3 दिन बाद ही वो वापिस ड्यूटी पर जाने वाला था। बताया कि कुछ दिन पूर्व ही गांव में मारपीट हुई थी। जिसमें पुलिस ने आरोपी शिवशंकर चौधरी के 3 पुत्र संजय, अजय व गोरख चौधरी को जेल भी भेजा था। जिसके बाद से ही शिवशंकर सहित तीनों सगे भाईयों की उससे रंजिश चल रही थी। मृतक के भाई अनिल यादव ने बताया कि बीती देररात उपेंद्र शौच को गया था और वापिस आते समय रास्ते में शिवशंकर ने अपने तीनों पुत्रों के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। नामजद तहरीर देने के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। इधर घटना के बाद पत्नी पूनम सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments