Breaking

शुक्रवार, 17 मई 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है : बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

● समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है... बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज बाराबंकी में मोदी ने कहा कि समाजवादी शहजादे की की बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी

  ● सीएम योगी सहित बाराबंकी लोकसभा से प्रत्याशी  राजरानी रावत और मोहनलालगंज के लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर सहित बीजेपी के बड़े नेता रहे मंच पर*

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पर जोरदार प्रहार बोला है। उन्‍होंने कहा कि विपक्षी रोज मुझे गाली देकर सो जाते हैं। उनका मापदंड है कि मोदी को कितनी गाली दे सकते हैं। यहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है। उनकी ये नई बुआ बंगाल में है। अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी। इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार अगर हमारे खिलाफ पंजाब में बोला। पीएम पद को लेकर भी ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा कि इनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कहा दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया, बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए। पीएम मोदी ने कहा आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए। 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है - कमल।

● सीएम योगी ने कहा यूपी मे 80 मे 80 सीटो पर कमल खिल रहा है

सीएम योगी ने कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों में हुए विकास कार्यों को देखते हुए देश के आमजन ने एक बार फिर मोदी सरकार के विजय श्री के साथ खुद को जोड़ा है। ऐसे में हमें बाराबंकी और मोहनलालगंज समेत उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान देना है मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि देश में अब तक चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं जबकि तीन चरण बाकी हैं। इसके बावजूद पूरे देश की जनता जनार्दन 4 जून के परिणाम को लेकर पहले से ही आश्वस्त है। वह जानते हैं कि इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही जीत होगी। यही वजह है कि पूरे देश में एक बार फिर मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार का नारा गूंज रहा है। यह उद्घोष अब जनघोष बन गया है। यह पूरे देश में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के विभाजनकारी तुष्टीकरण और अराजकता की नीतियों के खिलाफ देश की आम जनमानस की उद्घोषणा का शंखनाद है।

● रायबरेली से जनता पीएम चुन रही, कांग्रेसी नेता के बयान पर निकले समाजवादी शहजादे के अरमान

सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए गए, तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे सभा में मौजूद भीड़ में मौजूद लोगों से पीएम मोदी ने पूछा कि 100 CC के इंजन से आप 1,000 CC की रफ्तार ले सकते हैं क्या? आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है। भाजपा सरकार ही दे सकती है। 

● सपा कांग्रेस राम मंदिर बनने  का कर रही विरोध

यहां सपा नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं। सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।

● सपा कांग्रेस के लिए विशेष वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है'

पीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है। लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है। ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं, गालियां देना शुरू कर देते हैं। जब संविधान बना, तब संविधान सभा ने निर्णय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। लेकिन, 10 साल पहले इन लोगों (कांग्रेस) ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थीं। कर्नाटक में तो इन्होंने ये कर भी दिया है। वहां इन्होंने सब मुसलमानों को रातों-रात OBC बना दिया। OBC को मिले आरक्षण में से बहुत बड़ा हिस्सा इन्होंने वहां लूट लिया।

● लालू यादव का नाम लिए बगैर बोला हमला : बिहार में लालू यादव परिवारवाद और भ्रष्टाचार में लिफ्ट आज खा रहे हैं जेल की हवा जनता ने नकार दिया

 मोदी ने लालू यादव पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि बिहार के इनके चारा घोटाले के चैंपियन, जो अभी जेल से तबियत के बहाने बाहर घूम रहे हैं। वो तो यहां तक कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण अब मुसलमानों को मिलना चाहिए। इसका मतलब दलित, आदिवासी और पिछड़ों के पास कुछ बनेगा ही नहीं। सपा-कांग्रेस तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुकी है। और मोदी जब इनकी सच्चाई देश को बता रहा है तो ये कहते हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान कर रहा है। जिस वोटबैंक के पीछे ये लोग भागते हैं, वो भी अब इनकी सच्चाई समझने लगे हैं। तीन तलाक कानून से खुश हमारी माताएं-बहनें भाजपा को लगातार आशीर्वाद दे रही है।

● किसान नेता  तिरंगा महाराज  सैकड़ो किसानों को लेकर पहुंचे पीएम मोदी की सभा में

पीएम मोदी की रैली में जन सैलाब देखने को मिला बाराबंकी के चारों तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा पीएम मोदी की रैली में विधायक योगेश शुक्ला जिलाध्यक्ष श्री कृष्णा लोधी जगदम्बा त्रिपाठी व विधानसभा बीकेटी के सक्रिय कार्यकर्ता   किसान नेता दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज सैकड़ो किसानो के साथ पीएम मोदी को सपोर्ट करने बाराबंकी पहुँचे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments