Breaking

शुक्रवार, 17 मई 2024

Lmp : क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने किया संकुल स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन

लखीमपुर। प्रांतीय योजनानुसार विद्या भारती विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में तीन दिवसीय आवासीय संकुल स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण वर्ग दिनांक 17/05/2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 19/05/2024 तक चलेगा।

प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद, प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति रामजी सिंह, संभाग निरीक्षक सुरेश, उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षा समिति विमल अग्रवाल, संकुल प्रमुख योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रबंधक  रवि भूषण साहनी व प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने माता सरस्वती व माँ भारती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण,पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस प्रशिक्षण वर्ग में जनपद लखीमपुर के विद्या भारती द्वारा संचालित 14 विद्यालयों के 330 आचार्य व आचार्या बहनों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम समस्त आने वाले आगंतुकों का स्वागत,पंजीकरण व जलपान कराया गया।तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग को उद्घाटन व समापन सत्र सहित 9 सत्रों में प्रशिक्षण देने की योजना बनायीं गई है।प्रत्येक सत्र एक घंटा तीस मिनट का होगा।
प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री हेमचंद द्वारा लिया गया जिसका विषय आयाम व पंचकोशीय विकास रहा।प्रथम सत्र प्रदेश निरीक्षक श्री रामजी सिंह द्वारा लिया गया जिसका विषय विद्यालय एवं छात्र विकास हेतु आचार्य प्रशिक्षण की आवश्यकता रहा। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री हेमचंद व प्रदेश निरीक्षक श्री रामजी सिंह ने संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल होने वाले आचार्य व आचार्या  बहनों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य आशीष बाजपेई वह आचार्या बहन अपूर्वा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments