Breaking

रविवार, 19 मई 2024

Lmp : तीन दिवसीय संकुल स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

लखीमपुर ( विज्ञप्ति)। आज दिनांक 19 मई 2024 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई बोर्ड में आयोजित आचार्य दक्षता वर्ग के तीसरे दिन अष्टम एवं समापन सत्र सकुशल संपन्न हुआ।जिसमें प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान जी ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया।मंचासीन अतिथियों में विद्या भारती क्षेत्रीय मंत्री डॉ जे.पी.सिंह जी,उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षा समिति विमल अग्रवाल जी,संकुल प्रमुख डॉ योगेंद्र प्रताप सिंह जी प्रबंधक सीबीएसई बोर्ड  रवि भूषण साहनी जी, प्रधाचार्य अरविन्द सिंह चौहान जी द्वारा माता सरस्वती व माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण,पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलन के साथ किया किया।इस अवसर पर डॉ जे.पी.सिंह जी ने समापन सत्र में कक्षा शिक्षण में TLM का प्रयोग एवं बस्ता रहित कक्षा शिक्षण पर अपने विचार रखे एवं कक्षा कक्ष में नवीन शिक्षा नीति की उपयोगिता का जिक्र किया।इस अवसर पर विद्यालय के बालवैज्ञानिक कक्षा 7 के भैय्या रमन बाजपेई ने रोबोटिक्स का प्रदर्शन किया उन्होंने बताया की ये रोबोट स्वास्थ्य,सुरक्षा,बुजुर्गों के साथी इत्यादि के रूप में भूमिका निभा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक रवि भूषण साहनी जी ने आए हुए मुख्य अतिथि,मंचासीन महानुभावों,सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य परिवार व कर्मचारी भैयाओं का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments